बिहार के मुजफ्फरपुर में महावीरी जुलूस के दौरान गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को पथराव हो गया. दो पक्ष आपस में भिड़ गए. एक पक्ष की ओर से किए गए पथराव में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना राजपुर ओपी (साहेबगंज थाना) क्षेत्र के मीनापुर गांव की है. 

विवाद का कारण क्या है यह स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है. पथराव आदि के बाद दो गुट के लोग आमने-सामने हो गए. इसके बाद देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इसके बाद मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को मिली तो मौके पर एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

कैसे हुई पूरी घटना?

बताया जाता है कि मीनापुर में शाम को बांसघाट से जुलूस निकला था. इसमें काफी लोग शामिल थे. महावीरी जुलूस में पुलिस भी थी. इसी दौरान छत से कुछ लोग पत्थर फेंकने लगे जिसके बाद भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्ष भिड़ गए. पुलिस ने मामले को तुरंत कंट्रोल किया. वरीय पदाधिकारी पहुंचे जिसके बाद तनाव को रोका जा सका. मुजफ्फरपुर पुलिस की ओर से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. कहा है कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें.

छत से उपद्रवियों की ओर से की गई पत्थरबाजी

मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया, "जब जुलूस निकल रहा था तो छत पर से कुछ उपद्रवियों के द्वारा पत्थरबाजी की गई है. कुछ लोग घायल हुए हैं. थाना प्रभारी घायल हुए हैं. कुछ को नॉर्मल चोट लगी है. जुलूस के साथ पुलिस थी. जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो आसपास के थाने की पुलिस, ग्रामीण एसपी और मैं पहुंचा. स्थिति ठीक है. इसमें जो लोग संलिप्त हैं उनकी पहचान की जा रही है. वीडियोग्राफी कराई गई है. ड्रोन से भी वीडियोग्राफी की गई है. पहचान के बाद नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी."