बिहार के शिवहर से जदयू विधायक चेतन आनंद ने पटना एम्स अस्पताल में अपने साथ और अपनी पत्नी के साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. विधायक का कहना है कि बुधवार रात जब वे अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में भर्ती एक समर्थक से मिलने गए थे, तब वहां के स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की और उनकी पत्नी के साथ धक्कामुक्की भी की.
सुरक्षा गार्ड को लेकर शुरू हुआ विवाद
चेतन आनंद ने बताया कि वह अपनी पत्नी और सुरक्षा गार्ड के साथ एम्स पहुंचे थे, लेकिन अस्पताल के गेट पर गार्ड को अंदर जाने से रोका गया. इस पर उनकी पत्नी ने दखल दिया, लेकिन उसी दौरान कुछ अन्य कर्मचारी भी आ गए और उनकी पत्नी से बदसलूकी करने लगे.
विधायक बोले- मुझे बंधक बनाया गया
विधायक के मुताबिक, एम्स के कुछ कर्मचारियों ने उनकी पत्नी के साथ धक्का-मुक्की की, जिससे उनकी कलाई और पीठ पर चोट आ गई. चेतन आनंद ने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने बीच-बचाव करना चाहा, तो कुछ समय के लिए उन्हें भी अंदर ‘बंधक’ बना लिया गया.
थाने में दर्ज कराई शिकायत
विधायक का कहना है कि घटना के बाद वे सीधे स्थानीय थाने पहुंचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत दी. उनका आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में अस्पताल स्टाफ ने पूरी मर्यादा लांघ दी और एक जनप्रतिनिधि के साथ भी दुर्व्यवहार किया.
एम्स प्रशासन ने भी दी शिकायत, जांच जारी
वहीं इस पूरे मामले में पटना सिटी (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एम्स प्रशासन और विधायक पक्ष दोनों से शिकायतें मिली हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि चेतन आनंद पहले राजद में थे लेकिन अब जदयू में शामिल हो चुके हैं. उनकी मां लवली आनंद इस वक्त जदयू की सांसद हैं और शिवहर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं.