पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में बिहार संग्रहालय (Bihar Museum) समिति की शासी निकाय की द्वितीय बैठक शनिवार को हुई. इस बैठक में बिहार म्यूजियम (संग्रहालय) के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने शासी निकाय के विभिन्न एजेंडों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. वहीं, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार म्यूजियम एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का संग्रहालय है, जहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इस संग्रहालय का प्रबंधन और कार्यकलाप का संचालन बेहतर ढंग से करते रहें. बिहार म्यूजियम की डिजाइन अंतरराष्ट्रीय टीम के द्वारा की गई है. यह अद्भुत और विशिष्ट है.


मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश


सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार म्यूजियम का मेंटेनेंस अतिमहत्वपूर्ण है, इस पर अधिकारी विशेष ध्यान दें. बिहार म्यूजियम में लगाए गए प्रदर्शों के ऐतिहासिक तथ्यों को बड़े शब्दों में और सहज ढंग से हिन्दी और अंग्रेजी में अंकित किया जाए ताकि लोगों को उस प्रदर्श के संबंध में ठीक ढंग से जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विद्यालय परिभ्रमण योजना के तहत बच्चे-बच्चियों को यहां भ्रमण कराते रहें ताकि वे ऐतिहासिक चीजों को बेहतर ढंग से जान सकें.


'पटना म्यूजियम का भी विस्तार किया जा रहा है'


आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना म्यूजियम का भी विस्तार किया जा रहा है. पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम को आपस में अंडर ग्राउंड कनेक्ट किया जा रहा है जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो यह भी अद्भुत होगा. इससे बाहर से आनेवाले लोगों को दोनों संग्रहालयों का एक साथ अवलोकन करने में सहूलियत होगी. पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम दोनों म्यूजियमों की व्यवस्थाओं के एक साथ बेहतर प्रबंधन और संचालन के लिए एक कमिटी बनाई गई है. 


राज्य में कई बड़े-बड़े आइकॉनिक भवन- सीएम


सीएम ने कहा कि राज्य में कई बड़े-बड़े आइकॉनिक भवन बनाए गए हैं. सरदार पटेल भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी जैसे कई संस्थानों के विशिष्ट भवन बनाए गए हैं, उन सभी का भी मेंटनेंस ठीक ढंग से करने की जरूरत है. वहीं, इस बैठक में संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, बिहार संग्रहालय के महानिदेशक सह मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Rajshree Yadav in Hospital: तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री अस्पताल में भर्ती, ED की लंबी सर्च ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत!