Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मुंगेर पहुंचे एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह ने लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर मंगलवार (09 अप्रैल) को करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि एक नेता युवराज तेजस्वी यादव हैं जो घूम-घूम कर कह रहे हैं रोजगार दे दिया, लेकिन आपके पिताजी जो बिहार के मुख्यमंत्री थे वो जमीन लिखवाकर नौकरी देते थे. नीतीश कुमार ने तो गांधी मैदान में खड़ा करके नियुक्ति पत्र बांटा है. 


ललन सिंह ने पीएम मोदी के कामों की तारीफ की. कहा कि इस बार के चुनाव में प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास. एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि युद्ध का आगाज हो गया है. जब युद्ध होने वाला है तो उसका लक्ष्य भी निर्धारित हो जाता है.


'यह चुनाव देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का है'


ललन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने इस बार लोकसभा चुनाव में 400 का लक्ष्य निर्धारित किया है और बिहार में 39 सीट पर हम  लोग हैं. इस बार सिर्फ 40 सीटों पर जीत हासिल करनी है. इस बार दाएं-बाएं देखने की जरूरत नहीं है, सिर्फ मछली के तीर पर नजर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह चुनाव ना जेडीयू ना बीजेपी और ना लोक जनशक्ति पार्टी का है. यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है.


नीरज कुमार ने तेजस्वी को बताया फेल


वहीं जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला किया. कहा, "कहते हैं कि हम नौकरी दिए हैं, लेकिन 17 माह हमने उन्हें नौकरी दी है. 17 महीने में फेल हो गए तो हम लोगों ने कहा जाकर पढ़ो. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो लोग आरजेडी को वोट देने के लिए कहें उससे बहस मत कीजिए. उनसे कहिए कि अभी जो 40 डिग्री का तापमान चल रहा है तो आप नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो बिजली दी है उसका कनेक्शन कटवा दें और अपने घर में लालटेन टांग दें. इसके बाद समझेंगे कि तुम आरजेडी के समर्पित कार्यकर्ता हो."


बता दें कि चौथे चरण में मुंगेर सीट पर चुनाव होने वाला है. मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक नगर भवन में हुई. बैठक में एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह, मुंगेर बीजेपी विधायक प्रणव कुमार यादव, तारापुर से जेडीयू के विधायक राजीव कुमार सिंह आदि शामिल हुए. 


ये भी पढ़ेंः रोहिणी आचार्य ने नहीं दी लालू यादव को किडनी? BJP का आरोप- सिर्फ सुर्खियां बटोरी जा रही, इसकी जांच हो