Ravi Shankar On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार 13 मई को पटना साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका. इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे. वहीं मौके पर मौजूद  सासंद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि पीएम गुरुद्वारा में ये बड़े ही गर्व की बात है कि पहली बार कोई प्रधानमंत्री यहां आए हैं. 


रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यह बहुत गर्व की बात है कि पीएम मोदी पहली बार गुरुद्वारा पटना साहिब आए हैं. एक सांसद के रूप में, मैंने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने सिर झुकाया और सेवा की. यह एक ऐतिहासिक दिन है. हमें उन पर गर्व है. वह यहां आने वाले भारत के पहले पीएम हैं."






प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के प्रसिद्ध हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे में रोटियां भी बनाईं और श्रद्धालुओं को खाना भी परोसा. गुरुद्वारे में आने वाले लोगों से उन्होंने मुलाकात भी की. इस मौके पर बिहार बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. प्रशासन ने सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया था. गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद पीएम हाजीपुर के लिए रवाना हो  गए. 


बता दें कि पटना में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो था जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार भी पूरे रोड शो में नजर आए. पीएम ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी किया. इस दौरान मशीन से पीएम के उपर फूलों से बारिश भी की गई. हजारों लोगों की भीड़ ने पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.


ये भी पढ़ेंः  PM Narendra Modi: 'जब तक जिंदा हूं देश को धर्म के आधार पर बांटने नहीं दूंगा', आरक्षण पर लालू यादव को PM का जवाब