Bangalore Stampede: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बीते बुधवार (04 जून, 2025) को हुई भगदड़ में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई. इस घटना पर अब बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार (05 जून, 2025) को उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया. इस घटना को उन्होंने दुखद बताया.

घटना पर क्या बोले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव?

पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, "बेंगलुरु चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की जीत के बाद जन उल्लास में हुई हृदयविदारक दुर्घटना में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों और घायलों के साथ है. कर्नाटक सरकार की संवेदनशीलता मर्मस्पर्शी लगी. उसने कुंभ, रेल हादसों की घटनाओं की तरह लाश की संख्या छुपाने, हेडलाइंस प्रबंधन पर जोर न देकर पीड़ितों और घायलों की सहायता करने पर बल दिया."

'फरेबी सरकारों को इससे सीख लेनी चाहिए'

आगे सांसद ने लिखा, "प्रशंसकों के अतिउत्साह में हुई इस दुर्घटना के लिए शासन ने खुले दिल से माफी मांगी. आज के दौर की फरेबी सरकारों को इससे सीख लेनी चाहिए. सभी सरकारों को ऐसे आचरण को केस स्टडी के रूप में अपनाना चाहिए."

बता दें कि आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला गया था. इस मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराया था. बीते बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम विधानसभा पहुंची थी, जहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने स्वागत किया था. इस बीच शाम के करीब 4.30 बजे के आसपास स्टेडियम के पीछे वाले गेट पर भगदड़ मच गई. ये घटना तब हुई जब विराट कोहली और पूरी आरसीबी टीम ट्रॉफी लेकर पहुंची थी. उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि वे इस घटना के बाद किसी का बचाव नहीं कर रहे हैं, लेकिन इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: आज दरभंगा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, CM के पहुंचने से पहले आनंद मोहन ने की बड़ी मांग