Motihari Crime News: मोतिहारी के महुअवा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक फर्नीचर व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मार दी. इस घटना में वह घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी युवक का इलाज चल रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


बदमाशों ने युवक को मारी तीन गोली


घायल फर्नीचर व्यवसायी की पहचान राकेश ठाकुर के रूप में हुई है. वह छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र के महुअवा गांव का रहने वाला है. युवक को तीन गोली मारी गई है. घटना महुअवा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर सैनिक रोड में हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना के बाद महुअवा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि इससे पहले ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा चुका था. 


वहीं महुअवा थाने की सूचना पर रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. मामले का जायजा लिया. बता दें कि घटनास्थल से पश्चिम दिशा में करीब 200 मीटर की दूरी पर 71 बटालियन एसएसबी कैंप है तो उत्तर पूरब दिशा में 200 मीटर की दूरी पर थाना है. इसके बावजूद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. 


घायल व्यवसायी के पिता की हो चुकी है हत्या


बताया जाता है कि 5-6 साल पहले घायल युवक राकेश ठाकुर के पिता सत्येंद्र ठाकुर की भी गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में आदापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस अब तक इस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी है. अब बेटे पर भी हमला हो गया.


घटना की पुष्टि के लिए रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो मोबाइल बंद मिला. इसके बाद महुअवा थाना के सरकारी नंबर पर फोन कर जानकारी ली गई तो एक कर्मी ने बताया कि छानबीन की जा रही है. वरीय अधिकारी आए थे. जांच करके चले गए.


ये भी पढ़ेंः Arrah News: आरा में एनकाउंटर, बाप-बेटे की हत्या कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली