Motihari Girl Murder Case: मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में एक जीजा, भाई और पिता ने मिलकर एक युवती की हत्या कर शव को फेंक दिया. अज्ञात युवती का शव बिजधरी ओपी थाना पुलसि ने 27 अप्रैल को बरामद किया था. इस मामले में खुलासे के बाद हत्या में शामिल जीजा, भाई समेत पिता को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.


प्रेम प्रंसग मामले में हुई थी हत्या


जानकारी के अनुसार केसरिया थाना क्षेत्र की गंडक नदी के सतरघाट पुल के तेरह नंबर पाया के एक युवती का शव बरामद किया गया था. मामले में वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया तो मामला प्रेम प्रंसग का पाया गया. युवती प्रेम प्रसंग में गांव के ही एक युवक के साथ 17 मार्च को घर से भागी थी. तब युवती के पिता ने केसरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी.


केसरिया पुलिस ने 24 अप्रैल को युवती को बरामद कर न्यायालय में 164 का ब्यान कराकर युवती को कोर्ट के आदेश पर परिजनों को सौंप दिया था. उसके बाद घर वालों ने उसकी हत्या कर दी. हालांकि युवती के पिता के अनुसार घर आने के बाद युवती ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.  जबकि ऐसा नहीं था.


जांच में पता चला कि युवती को मारकर साक्ष्य छुपाने के लिए बोरा में रख कर घर से कुछ दूरी पर सतर घाट पुल के नीचे फेंक दिया गया था. युवती की शादी भी तय कर दी गई थी, लेकिन युवती गांव के लड़के के साथ घर छोड़ भाग गई. जिस कारण शादी में बाधा आ रही थी.


जांच में बाद हत्या की बात आई सामने


इस मामले में चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार(07 मई) को बातया कि मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने जांच के लिए चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. जांच के दौरान मृत युवती के जीजा, भाई समेत पिता से पूछताछ के बाद हत्या की बात सामने आई.  


एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा, "इस घटना में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में तीनों गिरफ्तार के पास से 5 मोबाइल जब्त किया गया है. मोबाइल की कॉल हिस्ट्री खंगाली जा रही है." 


ये भी पढ़ेंः Arrah Crime: जमीन की खातिर चाचा ने भतीजे को चाकू से गोदा, हालत गंभीर