जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के भसेरी गांव में एक शादी समारोह में आए लोगों को भोजन करने के बाद फूड पाइज़निंग हो गई. खाना खाने वाले 24 से अधिक लोगों की तबियत अधिक बिगड़ गई, इनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मिली जानकारी अनुसार काको ब्लॉक के भसेरी गांव निवासी कमलेश शर्मा की नतनी की शादी थी. शादी के एक दिन पहले होने वाले मड़वा में भसेरी गांव के लोगों के लिए खान-पान की व्यवस्था की गई थी, जिसमें भसेरी और लालाचक गांव के लोगों ने खाना खाया था. लेकिन जैसे ही लोगों ने खाना खाया, उन्हें उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया. इसके बाद कई लोगों की स्थिति काफी खराब हो गई, जिसमें कई महिला भी शामिल हैं.
फिलहाल सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लोगों की मानें तो उन्होंने चावल, दाल, सब्जी समेत दही खाया था. प्रभावित ग्रामीणों ने कहना है कि अचानक उल्टी और दस्त होने के साथ ही उनके पेट में दर्द शुरू हो गयी. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. ग्रामीणों की मानें तो कुछ लोग निजी क्लिनिक में उपचार करा रहे हैं, वहीं कुछ का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: राज्य में जमीनी विवाद को खत्म करने की सरकार की नई पहल, जाने सरकार की क्या है नई रणनीति बिहार: अपराधियों ने RJD नेता को जान से मारने की दी धमकी, शिकायत करने के बावजूद पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई