पटना: नई दिल्ली से सिक्किम जा रही महानंदा स्पेशल एक्सप्रेस के एसी बोगी में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार की है. चलती ट्रेन में छेड़खानी हाेने के बाद पीड़िता ने काॅल सेंटर काे फाेन किया. वहीं, आराेपी के खिलाफ लिखित शिकायत ट्रेन में एस्काॅर्ट कर रहे आरपीएफ जवान काे दी. शिकायत मिलने पर आरपीएफ एस्काॅर्ट ने आरोपित को हिरासत में ले लिया.


पुछताछ में जुटी इनकम टैक्स की टीम


आरपीएफ ने आराेपित रत्नेश कुमार काे गिरफ्तार करने के बाद उसे बख्तियारपुर स्टेशन पर उतार लिया. वहीं, जब उसके बैग की तलाशी ली गई ताे उसमें से 57,96,150 रुपए बरामद किए गए. चुनावी सरगर्मी के बीच इतनी बड़ी रकम की बरामदगी के बाद आरोपी को पटना जंक्शन लाया गया. वहीं, इनकम टैक्स की टीम काे बुलाया गया, जाे आरोपित पूछताछ करने में जुटी है.


कानपुर में ट्रेन में सवार हुए थे दोनों


मिली जानकारी अनुसार पीड़िता बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर की रहने वाली है, जबकि आराेपी रत्नेश खुद काे बी-टेक पास होने के साथ ही काराेबारी बता रहा है. वह इलाहाबाद के रामनगर गणशियारी के महुआवां का रहने वाला है. आरोपी रत्नेश और पीड़ित छात्रा दाेनाें कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एसी थ्री एबी वन काेच में सवार हुए थे. छात्रा काे बारासाेई उतरना था वहीं, आरोपी काे कटिहार उतरना था. दोनों का बर्थ एक दूसरे से काफी दूर था.


आरोपित ने बताई ये बात


बताया जा रहा है कि जब पटना जंक्शन पर ट्रेन रुकी ताे दाेनाें किसी काम से उतरे, फिर जब सवार हुए और अपनी-अपनी बर्थ पर जाने लगे ताे रत्नेश ने छात्रा के साथ छेड़खानी की, लेकिन तब तक ट्रेन प्लेटफार्म से निकल चुकी थी. ऐसे में बाद छात्रा ने आरपीएफ काे इसकी लिखित सूचना दी. इधर, आयकर की टीम ने जब उससे पूछा कि यह रकम किसकी है, कहां से लाए हाे और किस मकसद से कटिहार ले जा रहे थे? तब उसने कहा कि काराेबारी हूं और माल खरीदने के लिए कटिहार जा रहा था.