Bihar MLC Results 2022 Winner List: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) के नतीजे आखिरी चरण में हैं. इसमें बीजेपी (BJP), जेडीयू (JDU) और आरएलजेपी (RLJP) के एनडीए (NDA) गठबंधन ने बाजी मारी है. सभी तक 20 सीटों के परिणाम सामने आए हैं. इनमें से 13 सीटों पर एनडीए, पांच सीटों पर राजद और दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. विधान परिषद में 20 सीटों में सबसे ज्यादा बीजेपी ने सात, जेडीयू ने पांच और राजद (RJD) ने भी पांच सीटें जीती हैं. इस में सारण से निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय ने भी जीत दर्ज की है. हालांकि अभी इन नतीजों की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.

Continues below advertisement

कौन कितने सीट पर लड़ाबिहार विधान परिषद की कुल 24 सीटों पर चुनाव हुआ था. इन 24 सीटों पर एनडीए के ओर से बीजेपी ने 12, जेडीयू 11 और आरएलजेपी एक सीट पर चुनाव लड़ी थी. वहीं राजद गठबंधन के ओर से राजद ने 23 सीटों और सीपीआई ने एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा था. जबकि कांग्रेस ने आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे. वहीं एनडीए से बागी हुए मुकेश साहनी की वीआईपी सात और चिराग पासवान की पार्टी छह सीटों पर चुनाव लड़ी थी.

Continues below advertisement

कौन कहां से जीता

  • पटना से कार्तिकेय कुमार सिंह (राजद)
  • गया से कुमार नगेंद्र उर्फ रिंकू यादव (राजद)
  • भोजपुर से राधाचरण साह (जेडीयू)
  • औरंगाबाद से दिलीप सिंह (बीजेपी)
  • रोहतास-कैमूर से संतोष कुमार सिंह (बीजेपी)
  • सीतामढ़ी से रेखा कुमारी (जेडीयू)
  • समस्तीपुर से डॉ तरुण कुमार (बीजेपी)
  • पूर्णिया से डॉ दिलीप जायसवाल (बीजेपी)
  • कटिहार से अशोक अग्रवाल (बीजेपी)
  • मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह (जेडीयू)
  • नालंदा से रीना यादव (जेडीयू)
  • वैशाली से भूषण राय (एलजेपी-पी)
  • गोपालगंज से राजीव कुमार (बीजेपी)
  • दरभंगा से सुनील चौधरी (बीजेपी)
  • भागलपुर से विजय सिंह (जेडीयू)
  • मुंगेर से अजय कुमार सिंह (राजद)
  • पश्चिमी चंपारण से सौरभ कुमार (राजद)
  • सारण (छपरा) से सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)
  • नवादा में अशोक यादव (निर्दलीय)
  • सिवान से विनोद जायसवाल (राजद)

ये भी पढ़ें-

बिहार में MLC चुनाव का परिणाम आने से पहले ही मैदान छोड़कर भागा RJD का यह उम्मीदवार, अपनी पार्टी पर ही लगाया गंभीर आरोप

Bihar Prohibition Constable Result: बिहार प्रॉहिबिशन कॉन्सटेबल परीक्षा के नतीजे घोषित, चयनित कैंडिडेट्स अब देंगे PET परीक्षा