बेतिया: बस में नाबालिग से गैंगरेप मामले के तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक अन्य संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है. दोनों से मामले में पुछताछ की जा रही है. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया था. मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को भी एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है और एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. मामले में पुछताछ जारी है.

Continues below advertisement

बता दें कि बिहार के बेतिया से मंगलवार की देर शाम एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई. बेतिया बस स्टैंड में एक एसी बस में नाबालिग लड़की के साथ तीन दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है और उसका मेडिकल जांच भी कराया गया है.  बेतिया बस स्टैंड में पटना जाने वाली एक एसी बस से लड़की को अर्ध बेहोशी की हालात में बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि वह पटना जाने के लिए मंगलवार को बस में चढ़ी थी, लेकिन बस के चालक और खलासी ने मिलकर गैंगरेप किया और लड़की को बेहोशी की हालत में बस में बंद कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कटिहार-बरौनी रेल रूट पर चलती ट्रेन से झपट्टा मार गिरोह का 'लाइव लूट', Video देखकर सहम जाएंगे आप

Continues below advertisement

दो की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी

लड़की को बस से स्थानिए लोगों ने मंगलवार के देर शाम को बरामद किया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद नगर थाना और महिला थाना की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि करते हुए बेतिया एसडीपीओ मुकुल पांडे ने बताया था कि पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक बस में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का तीन लोगों पर आरोप लगाया गया है. युवती बेहोश की स्थिति में बस में मिली है. बस को सीज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bettiah Gangrape Case: नाबालिग से गैंगरेप मामले पर डिप्टी सीएम सख्त, कहा- गलत करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा