सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में मंगलवार को बदमाश ने पान मसाला उधार नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की है, जहां मधेपुरा जिला के मौरा बधला के रहने वाले अपराधी अजीत कुमार ने 20 रुपये का रजनीगंधा उधार नहीं देने पर 25 साल के किराना व्यवसायी मिथिलेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है.

कल रात भी हुआ था विवाद

मिली जानकारी अनुसार कल रात किराना दुकानदार के पिता से पान मसाला उधार नहीं देने पर आरोपी का विवाद हुआ था. इसी क्रम में आज बाइक सवार तीन अपराधी उसके दुकान पर आ धमके. इस दौरान किराना व्यवसायी का छोटा बेटा दुकान पर था. अपराधियों और उसके बीच बहस हुई, जिसके बाद अजीत नाम के अपराधी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

मृतक के बड़े भाई ने बताया कि विवाद होता देख वो भी पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी ने उसे गोली मार दी थी और उसे भी हथियार का भय दिखाकर वहां से भगा दिया. इसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर शंकरपुर थाना इलाके की तरफ भाग गए.

मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

इधर, घटना से नाराज लोगों ने त्रिवेणीगंज जदिया मार्ग एनएच-327 ई को त्रिवेणीगंज बाज़ार के पास जाम कर दिया है. मृतक दुकानदार के परिजन और स्थानीय लोग शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इधर, हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस लोगों को समझने में जुटी हुई है.

वहीं, घटना के संबंध में एसपी मनोज कुमार ने कहा कि परिजनों द्वारा अपराधी की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी और दुकानदार के बीच पूर्व में पैसों का लेनदेन रहा है. कल भी लेनदेन को लेकर बहस हुई थी. पुलिस सारे बिंदु पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें -

क्या जेडीयू के 'तीर' से बुझेगा एलजेपी का 'चिराग'? कन्हैया कुमार को लेकर भी बिहार में सियासी तपिश CM नीतीश का निर्देश- शराब पीते पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए