सहरसा में रविवार को बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार मामले को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की अगर आप में दम है तो वोट का बहिष्कार कीजिए चुनाव का बहिष्कार कीजिए, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. अगर उसका आप बहिष्कार करेंगे तो जनता से बहिष्कार हो जाएंगे.

तेजस्वी यादव पर बरसे नीरज बबलू

नीरज बबलू ने कहा, "आपको लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है, जब जब चुनाव होता है तब तब ये लोग नौटंकी करने का काम करते हैं. जहां जीत जाते हैं ये लोग वहां ईवीएम अच्छा है. चुनाव आयोग बहुत अच्छा हो जाता है. जहां ये लोग हार जाते हैं वहां चुनाव आयोग को गाली देंगे, ईवीएम को गाली देंगे, प्रशासन को गाली देंगे, मोदी जी को गाली देंगे. इन लोगों का काम है सरकार के अच्छे कामों का विरोध करना"

वहीं उन्होंने चिराग पासवान के बयान को लेकर कहा की इतना भी नहीं है, जितना आप लोग कह रहे हैं. चिराग पासवान अपराध को लेकर बोले हैं. भाई ये एनडीए है, गठबंधन है. इसमें सभी लोग स्वंत्रन्त्र हैं अपने अपने विचार को रखने के लिए. थोड़ा मोड़ा कहीं गड़बड़ हो हो जाती है तो लोग बोलते हैं. चिराग पासवान एनडीए के पार्ट हैं और एनडीए को मजबूत करने के लिए प्रयास भी करते हैं और काम भी करते हैं घूमते भी हैं.

'एनडीए विपक्षी को धूल चटाएगा'

आने वाले समय में एनडीए मजबूती से चुनाव लड़ेगा और विपक्षी को धूल चटाएगा. जो हाल है विपक्ष का जिस तरह से अफवाह फैलाने की कोशिश करता है विपक्ष कहीं नहीं रहेगा सारे अफ़वाहों की काट हो रही है. हम ये मानते हैं जिस तरह से ये लोग अफवाह फैलाने की कोशिस कर रहे थे, लोकसभा चुनाव में वैसे ही दोबारा ये लोग नया नया हथकंडा अपना रहे हैं. चिराग पासवान मजबूती से एनडीए के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: RJD Poster: बिहार में 70,000 करोड़ का 'महाघोटाला'? RJD का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप, CAG रिपोर्ट पर हंगामा