Pahalgam Terror Attack: बिहार के सहरसा में आज शनिवार को अतिथि गृह में बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को चिंताजनक और निंदनीय बताया. साथ ही राष्ट्रीय जनता दल(RJD) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को मारने का काम किया है. इससे स्पष्ट होता है कि आतंकियों की कमर टूट चुकी है उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि हमारी फौज का सामना कर सके.
मंत्री ने आगे कहा कि पहले आतंकवादी सेना के जवानों पर हमला करते थे, लेकिन भारतीय सेना ने आतंकवादियों की कमर तोड़ दी. अब आतंकवादियों में हिम्मत नहीं है वो अंतिम सांस ले रहे है. जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा एक-एक आतंकवादी को मिट्टी में मिला देंगे और उसके संरक्षणकर्ता को धूल चटा देंगे.
‘हिंदुस्तान आतंक विहिन हो यही प्रधानमंत्री का संकल्प’
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि देश में जिस तरह से आतंकवाद का सफाया हो रहा है. खासकर जो इस घटना में शामिल थे उनका सफाया हो रहा है. मुझे लगता है आने वाले दिनों में निश्चित रूप से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा. हिंदुस्तान आतंक विहिन हो यही प्रधानमंत्री का संकल्प है. उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि देखिए आरजेडी वाले लोगों को न तो देश से प्रेम है और न ही लोगों से प्रेम है. इनको सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ रहना है. ये लोग आतंकवादियों का सम्मान करने वाले लोग हैं. इन्हीं के गठबंधन के लोग कहते थे ओसामा जी, फलाना जी, ये आतंकवाद का आश्रय देने वाले लोग है. ताकि देश में आतंक फैलता रहे और ये लोग अपनी रोटी सेकते रहे.
‘ये लोग इंतजार करते हैं कि कब आतंकी घटना हो’
उन्होंने कहा कि हम लोग ये मानते हैं कि जो भी व्यक्ति आतंकवाद के सपोर्ट की बात करता है वह देशद्रोही है. जो व्यक्ति सवाल करता है उसको अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए. जब पश्चिमी बंगाल और मुर्शिदाबाद में घटनाएं घटती है तो इन लोगों के मुंह में दही जमता या बर्फ ये नहीं पता. लेकिन बोर्डर पर जब कोई घटना घटती है तो इनका मुंह चोंय-चोंय करने लगता है. ये लोग इंतजार करते हैं कि कब आतंकवादी घटना हो.
‘ऐसे लोगों की जांच होनी चाहिए’
मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग आतंकवादियों से कहीं न कहीं सोर्स बैठाते हैं कि कुछ घटना करो जिससे हम लोगों को बोलने का मौका मिले. उन्होंने कहा कि हम इस बात की जांच की मांग करते है कि आतंक को फैलाने में किन-किन लोगों का हाथ है. देश के अंदर कुछ लोग कीड़े और घुन की तरह लगे है जो देश को खोखला करना चाहते हैं, ऐसे लोगों की जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: RJD का पोस्टर वॉर, PM मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- ‘जनता सब याद रखेगी’