Bihar Politics: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है. प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों की रणनीति बनाने में जुटी है. दूसरी तरफ एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के बीच पोस्टर वार भी तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के आरजेडी कार्यालय के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाया गया हैं.

क्या कुछ लिखा है पोस्टर में?बता दें कि आरजेडी नेत्री संजू कोहली की तरफ से पोस्टर लगवाया गया है. पोस्टर में एक तरफ महागठबंधन की ओर से निकाले गए कैंडल मार्च की फोटो दिखाई दे रही है जिसमें तेजस्वी यादव व अन्य नेता शामिल है. जिसके साथ ही लिखा है एक तरफ देश मातम मना रहा. इसके ठीक दूसरी तरफ पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की मधुबनी रैली के दौरान की एक फोटो दिखाई गई है.

इस फोटो के साथ लिखा है दूसरी तरफ रैली, जनता सब याद रखेगी. वहीं पीएम मोदी और सीएम नीतीश की फोटो के नीचे लाल अक्षरों में लिखा है आतंकवादियों को जवाब दिजिए, जनता आपके साथ है.

बीजेपी भी तेजस्वी यादव पर हमलावरवहीं RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार की जनता से अपने लिए 5 साल का समय मांगने पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी आप किस मुंह से बिहार की जनता से अपने लिए पांच साल मांग रहे हैं शर्म नहीं आती आपको. आपके पिता भी 5 साल का समय मांग कर आए थे 15 साल तक रहे, बिहार को जंगल राज बना दिया हत्या, लूट और अपहरण का केंद्र बना दिया.

आप (तेजस्वी यादव) भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दो बार आए और आपने भी वही काम शुरू कर दिया, बिहार को लूटने लगे, तब जाकर मुख्यमंत्री ने आपको भगाया. बिहार की जनता जंगलराज के प्रतिनिधि को कभी भी मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहती.

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर मोहन भागवत के बयान का बिहार सरकार के मंत्री ने किया समर्थन, कहा- ‘गोली का जवाब गोली से’