Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री और JDU नेता अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभी बातों में सत्यता है. प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से देश की जनता को एक संदेश दिया था. 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए उन्होंने करके दिखाया. अशोक चौधरी ने जंगल राज के हवाले से पूर्ववर्ती सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "किस तरह से व्यापारी, डॉक्टर और इंजीनियर परेशान थे. क्या उस समय कोई भी व्यक्ति खुली हवा में सांस ले पा रहा था? उस समय 'रंगदारी टैक्स' और अपहरण का नया उद्योग शुरू हुआ था."
मंत्री अशोक चौधरी ने तत्कालीन यूपीए सरकार पर बिहार की उपेक्षा के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यूपीए के शासनकाल में बिहार की मांग को अनसुना किया गया. यूपीए सरकार से बार बार बिहार को विशेष पैकेज या विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जाती रही लेकिन हमारी बात सुनी नहीं गई.
पीएम मोदी से बिहार को मिली मदद-अशोक चौधरी
उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी बार-बार बिहार की मदद करते रहे हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि आने वाला 5 साल बिहार को आर्थिक रूप से संपन्न करने का समय है. इसलिए बिहार की जनता को सोच-समझकर मतदान करना होगा. पीएम मोदी ने बिहार दौरे के दूसरे दिन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वचन पूरा करने के बाद दोबारा आया हूं.
उन्होंने पहलगाम हमले के बाद बिहार की धरती से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न तो रुकी है और न थमी है. उन्होंने कहा, "बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वालों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था. संकल्प को पूरा करने के बाद बिहार फिर आया हूं." मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभी बातों में सत्यता है.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले BJP को झटका, इस कद्दावर नेता ने RJD का थाना दामन, चेतन आनंद की बढ़ी चुनौती