Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा में बीते सोमवार (03 मार्च) को डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 2025-26 का बजट पेश किया. बजट को लेकर विपक्ष लगातार एनडीए सरकार को घेर रहा है. इस पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी मंगलवार (04 मार्च) को कहा कि तीन लाख 17 हजार करोड़ के बजट का सेंस ही विपक्ष को नहीं है, उर्दू के विद्यार्थी को फिजिक्स में बैठा दीजिएगा तो कैसे पता चलेगा क्या है? जब इन लोगों ने छोड़ा था तो 24 हजार करोड़ के बजट का बिहार था और आज इतना बड़ा है तो इसमें फर्क है न, झुनझुना बजा रहे हैं तो बजाने दीजिए.

मीडिया से बातचीत के दौरान जब मंत्री अशोक चौधरी से पूछा गया कि तेजस्वी यादव इसे एनडीए सरकार का अंतिम बजट बता रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि कौन नहीं जानता है कि सरकार का आखिरी बजट है यह, इसके बाद तो इसी साल चुनाव होना है. विपक्ष को तो 15 सीट में सिमट जाना है. यह तो वो बजट है कि तेजस्वी यादव को दो अंक भी प्राप्त नहीं होंगे. मुंगेरी लाल के सपने सब देखते हैं. 

वहीं राबड़ी देवी के जेडीयू को दिए ऑफर पर जब मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी के ऑफर में कौन इंटरेस्ट ले रहा है, उनके साथ तो दो-दो बार गए.

बजट पर क्या बोले बीजेपी सांसद?

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने बिहार बजट पर कहा कि यह एक बहुत अच्छा और ऐतिहासिक बजट है. लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में बजट 30 हजार करोड़ रुपये का होता था. आज 20 साल बाद बजट सवा तीन लाख करोड़ रुपये का हो गया है.

इस बार के बजट को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि यह बताता है कि एनडीए के शासनकाल में कितने अच्छे कार्य हो रहे हैं. इससे बिहार के विकास को एक नई दिशा मिलेगी. मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी सांसद से सवाल किया गया कि तेजस्वी यादव बजट को हवा-हवाई बता रहे हैं इस पर उन्होंने कहा कि पहले बजट पढ़ना पड़ता है, समझना पड़ता है, ना वो पढ़ते हैं न वो समझते हैं, तो वो क्या बोलेंगे?

यह भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले AIMIM का बड़ा ऐलान, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन, NDA को होगा फायदा?