जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के ओकरी ओपी क्षेत्र के पलानी पर गांव में होली के दौरान रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान उक्त गांव निवासी संजीव बिंद के रूप में की गई है. इस मामले में मृतक की पत्नी बेबी देवी के बयान पर रिश्ते में महिला के बहनोई मुकेश कुमार समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.


पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार


इधर, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. ओपी प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि घटना सोमवार की सुबह की है. सूचक का कहना है कि सोमवार की सुबह उसे सूचना मिली थी उसके पति संजीव बिंद के साथ मुकेश कुमार और अन्य आरोपित मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद जब वह पहुंची तो वे लोग फरार हो गए.


मारपीट के बाद महिला जख्मी अवस्था में अपने पति को लेकर घर चली आई और आसपास के ही एक प्राइवेट डॉक्टर के पास उसका इलाज कराया. लेकिन, मृतक के सीने में गहरी चोट लगी थी, जिस वजह से मंगलवार की सुबह अचानक उसकी मौत हो गई.


क्या कहते हैं ओपी प्रभारी?


ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतक संजीव बिंद और मुख्य आरोपित मुकेश कुमार रिश्ते में साढ़ू हैं. दोनों का ससुराल एक ही गांव में है. मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस कस्टडी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.


उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि संजीव बिंद का इलाज किसने किया और उसे कौन-कौन सी मेडिसिन दी गई. पुलिस उक्त डॉक्टर से भी पूछताछ करेगी ताकि मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: मूक-बधिर नाबालिग के साथ गांव के ही युवक ने रेप का किया प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

बिहार: कटिहार में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल