गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार को एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना माझागढ़ थाना क्षेत्र के शेख परसा पंचायत के मुजौना गांव की है. मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक की सिर कटी लाश को बरामद कर जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि मुजौना गांव के चंवर में सुबह किसान खेतों में काम करने गए थे.


मृतक के पास से नशे का सामान बरामद


इस दौरान चंवर में एक युवक की सिर कटी हुई लाश मिली. पुलिस जब जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची तो मृतक युवक के पॉकेट से सिगरेट और अन्य नशे का सामान बरामद हुआ. युवक के शरीर पर किरकिरी लगी हुई है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि वह किसी शादी समारोह या पार्टी फंक्शन में शामिल भी हुआ था. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि किसी दूसरे जगह पर अपराधियों ने हत्या करने के बाद सुनसान इलाका देखकर मुजौना चंवर में शव को फेंक दिया है. 


Bihar Health System: फोर्थ ग्रेड कर्मी ने संभाली डॉक्टर की कमान, PHC में महिलाओं का करता है ऑपरेशन, Viral हो रहीं तस्वीरें


शनिवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, घटना की जांच करने पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें -


CM Nitish meets Prashant Kishore: प्रशांत किशोर से मुलाकात पर CM नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया, तेजस्वी पर इस अंदाज में कसा तंज


Cricketer Sakibul Gani: साधारण किसान के बेटे हैं सकिबुल गनी, यहां पढ़ें- पहली ही मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी से जुड़ी बातें