हाजीपुर: बिहार का सोनपुर मेला (Sonpur Mela) विश्व भर में प्रसिद्ध है. इस मेले को देखने के लिए विदेशों तक से लोग आज भी आते हैं. बात जब सोनपुर मेले की हो तो यहां के थिएटर का याद आना भी स्वाभाविक है. इन्हीं थिएटरों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स कुमार सानू के गाने पर डांसरों के सामने फूट-फूटकर रो रहा है.  


वायरल वीडियो में क्या है?


वायरल वीडियो कबका है इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है. इस वीडियो में एक शख्स मंच के सामने ग्रिल से लिपटकर रो रहा है. वहीं मंच पर काफी संख्या में डांसर डांस कर रही हैं. वीडियो में एक डांसर मंच से ही लड़के से पूछते हुए दिख रही है कि वह क्यों रो रहा है. एक मिनट 05 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.



इस बीच मेले में ही उसको कुछ लोग चुप भी कराने लगते हैं. हालांकि लड़का कुमार सानू के इमोशनल गाने पर खुद को रोक नहीं पाता है. मंच पर डांसरों की तरफ देख-देखकर वह रोता ही जा रहा है. खुद ही आंखों से आंसू को भी पोछता है. इस वीडियो को मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


न्यू इंडिया थिएटर का बताया जा रहा वीडियो


वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि यह बीते दो दिन पहले का है. सोनपुर मेले में न्यू इंडिया के नाम से थिएटर लगा है. उसी थिएटर में ये लड़का पहुंचा था. कुछ देर डांस देखने के बाद वह इस कदर खो गया कि सब कुछ भूलकर किसी के लिए गाने पर रोने लगा. वीडियो में रोने वाला व्यक्ति कौन है इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि ये सोनपुर के ही आसपास का ही रहने वाला है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: CM नीतीश को ललन सिंह से क्या है शिकायत? विधायक पहले से नाराज, इन बातों से खबर को समझिए