बेगूसराय: जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में शुरू हुए एक प्रेम कहानी को आखिरकार सुखद अंत मिल ही गया. कई दौर से गुजरने के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को अपना लिया. कश्मीर की प्रेमिका ने प्यार की अग्नि परीक्षा पास कर ली है. बीते दिनों प्रेमी के लिए बिहार के बेगूसराय आई लड़की ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. धर्म बदलकर सुमैरा से अंजलि बनी तो लड़की के साथ धोखा हुआ था. लड़के के घरवाले कहीं और प्रेमी की शादी करा रहे थे. मामला पुलिस में पहुंचा और आखिरकार पत्नी को पति ने अपना लिया. बुधवार की रात महिला थाना में दोनों पक्षों में सुलह कराया गया है.


पुलिस आई हरकत में तो प्रेमी ने अपनाया


लड़की द्वारा जान देने की कोशिश के बाद उसे बेगूसराय के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज किया गया. कश्मीरी लड़की की इस प्रेम कहानी को मीडिया ने काफी मोड़ दिए. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और बाद में लड़की के प्रेमी और उसके परिवार वालों को बुलाकर आपसी सुलह कराई. इस मामले में लड़के ने बताया कि वह दोनों आपस में प्रेम करते हैं और उनकी प्रेम कहानी फेसबुक के माध्यम से शुरू हुई थी जिसके बाद उसने लड़की से कोर्ट मैरिज की. बाद के दिनों में उसकी नौकरी छूट जाने के बाद वह परेशान रह रहा था. 


उधर, इसी बीच लड़की एक प्राइवेट स्कूल में काम करने लगी जहां से ही विवाद शुरू हो गया. इसका अंत एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया. इस मामले में लड़के ने बताया कि वह आज भी अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करता है और उसको अपने साथ ही रखना चाहता है. लालो सिंह ने बताया कि उन दोनों के बीच कुछ गलतफहमियां हो गई थी जिसके कारण यह सब कुछ हुआ.


कश्मीर में काम करने क़े दौरान दोनों मे हुई थी दोस्ती


जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के हैदरपुरा थाना क्षेत्र के गुलमर्ग कबीनी की रहने वाली सुमैरा खान और बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले लालो सिंह की आपस में तब मुलाकात हुई जब लालो काम के सिलसिले मे श्रीनगर गया था. इसी बीच दोनों के बीच फेसबुक के माध्यम से प्यार हुआ. बाद के दिनों में लड़के ने लड़की के अपेंडिक्स के ऑपरेशन में काफी मदद की. इसके बाद लड़की ने यह फैसला कर लिया कि वह अपना जीवन साथी लालो सिंह को ही चुनेगी. पहले दोस्ती और फिर दोनों मे प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि लड़की ने शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया और वह मुस्लिम से हिन्दू बन गई.


दोनों ने कोर्ट मैरिज की


दोनों ने कोर्ट मैरिज की और सात महीने तक एक साथ रहे. फिर अचानक लालो सिंह वहां से अपने घर बेगूसराय चला आया. उसके बाद वह वहां जाने से आनाकानी करने लगा और उसका व्यवहार भी बहुत बदल गया था. इधर, लालो सिंह को बेपनाह मोहब्बत करने वाली उसकी प्रेमिका  अपने प्रेमी को पाने के लिए बेगूसराय पहुंच गई. इसके बाद उसे धोखा मिला. इस दौरान उसके कथित प्रेमी और उसके परिवार वालों ने उसे रखने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसने विषैला पदार्थ खा कर अपनी जीवन लीला को समाप्त करने की कोशिश की. बाद में उसे लोगों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह कई दिनों के इलाज के बाद ठीक हुई.


हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपना नाम अंजली सिंह रखने वाली इस प्रेमिका की भी जिद थी कि वह जिएगी तो लालो सिंह के लिए और मरेगी तो लालो सिंह के लिए. उसने बताया था कि उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी उसके मां बाप ने मारपीट कर खराब कर दिया था. बावजूद उसने अपनी जिद नहीं छोड़ी और उसके साथ रहने लगे.


खबर चलने क़े बाद पुलिस ने दोनों पक्षों मे सुलह कराई


बाद में मीडिया की सुर्खियों में बनी इस प्रेम कहानी को लेकर पुलिस सामने आई. पुलिस ने दोनों को मिलाया तो दोनों खुशी-खुशी अपने घर चले गए. इस मामले में मुखयालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि दोनों के बीच कुछ गलतफहमियां हो गई थी जिसे मिल बैठकर सुलझा लिया गया है. इसके लिए एक सुलहनामा भी बनाया गया है जिसके बाद दोनों को खुशी ख़ुशी घर भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Arwal Wedding in Hospital: हॉस्पिटल बेड पर प्रेमी ने भरी प्रेमिका की मांग, एक्सीडेंट के बाद हुए थे एडमिट, पढ़ें ये लव स्टोरी