Bihar Lok Sabha Election Voting Highlights: बिहार में तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, पांचों सीटों का वोट प्रतिशत जानें

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Highlights: तीसरे चरण में बिहार की पांच सीट पर हुए कुल मतदान प्रतिशत 60.00 %रहा. कुल 9,848 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 07 May 2024 07:15 PM
Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: शाम 6 बजे तक अररिया में सबसे ज्यादा वोटिंग

बिहार में तीसरे चरण के मतदान को लेकर शाम 6 बजे तक का वोट प्रतिशत सामने आ गया है. पांच सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत 60 फीसद रहा.


सुपौल- 62.40 प्रतिशत 
मधेपुरा- 61.00 प्रतिशत
अररिया- 62.80 प्रतिशत
खगड़िया- 58.20 प्रतिशत
झंझारपुर- 55.50 प्रतिशत

Bihar Lok Sabha Election Voting: बिहार में शाम पांच बजे तक वोटिंग कितनी?

तीसरे चरण में बिहार की पांच लोक सभा क्षेत्र में शाम 05 बजे तक कुल 56.01 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इनमें झंझारपुर में 53.23 प्रतिशत, अररिया में 58.57 प्रतिशत, सुपौल में 58.91 प्रतिशत, मधेपुरा 54.92 प्रतिशत और खगड़िया में 54.35 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

Bihar Lok Sabha Election 2024: सांसद प्रिंस राज बोले- निश्चित रूप से मैं चुनाव मैदान में हूं

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता प्रिंस राज ने कहा कि लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और मतदान करें. मैं निश्चित रूप से चुनाव मैदान में हूं. पिछली बार यह मेरे लिए था, लेकिन इस बार मैं चुनाव प्रचार कर रहा हूं. हम एनडीए का अभिन्न अंग हैं. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनें.

Bihar Lok Sabha Election Voting: 3 बजे तक बिहार में कहां कितनी वोटिंग?

बिहार की पांच सीटों पर चल रही लोकसभा चुनाव का शाम तीन बजे तक वोट प्रतिशत सामने आया है. झंझारपुर में 42.94 प्रतिशत, अररिया में 48.98 प्रतिशत, सुपौल में 48.36 प्रतिशत, मधेपुरा में 46.59 प्रतिशत और खगड़िया में 46. 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इन पांच सीटों पर शाम तीन बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 46.69 है.

Bihar Election 2024: हम सभी पांचों सीटों पर आगे रहेंगे- लालू यादव

बिहार में शांतिपूर्ण पांच सीटों पर लोकसभा का चुनाव चल रहा है. इसको लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि चुनाव का तीसरा चरण अच्छा चल रहा है. यह पक्ष में है. हम सभी पांचों सीटों पर आगे रहेंगे.






 

Bihar Lok Sabha Elections 2024: मधेपुरा की मदनपुर पंचायत में वोट का बहिष्कार

बिहार के मधेपुरा से भी वोट बहिष्कार की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड क्षेत्र की मदनपुर पंचायत में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है. ग्रामीण सड़क नहीं बनाए जाने से नाराज हैं.

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में 1 बजे तक 36.69 फीसद वोटिंग

बिहार में पांच सीटों पर एक बजे तक 36.69 फीसद वोटिंग हुई है. एक बजे तक झंझारपुर में सबसे कम 34.94% मतदान हुआ है. वहीं सुपौल में सबसे अधिक 38.58 फीसद वोटिंग हुई है. अररिया में 37.09 प्रतिशत, मधेपुरा में 38.84 प्रतिशत और खगड़िया में 36.02 फीसद मतदान हुआ है.

Bihar Lok Sabha Elections Live: मधुबनी शहर में ऑटो और बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित

बिहार के मधुबनी में ईवीएम जमा करने को लेकर शहर में आपातकाल वाहन को छोड़कर ऑटो सहित सभी बड़े वाहन का प्रवेश मंगलवार (7 मई) शाम पांच बजे से रात के दो बजे तक वर्जित रहेगा. यातायात इंस्पेक्टर नीलमनी रंजन ने इसकी जानकारी दी है.

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3: झंझारपुर में मतदान केंद्र संख्या 265 पर वोटिंग शुरू

झंझारपुर के मतदान केंद्र संख्या 265 पर लोगों का हंगामा शांत हो गया है. लोगों का आरोप था कि ईवीएम को उल्टा कर दिया गया है. ईवीएम उल्टा लगाने से पुरुष और महिला दोनों वोटर को कन्फ्यूजन हो रहा है. अब पीठासीन पदाधिकारी ने बताया है कि मतदान फिर से शुरू हो गया है.

Bihar Lok Sabha Elections: खगड़िया में चिराग पासवान ने दिया वोट

खगड़िया में सांसद चिराग पासवान ने वोट दिया. शहरबन्नी के मध्य विधायालय अंतर्गत बूथ नंबर-8 पर वो पहुंचे और आम मतदाता की तरह पर्ची लेकर लाइन में खड़े होकर उन्होंने अपनी बारी का इंतजार किया. मतदान के बाद चिराग अपने घर भी गए. घर में अपनी मां से भी मिले. प्रणाम कर आशीर्वाद लिया. गले भी लगे.

Bihar Lok Sabha Voting Phase 3: झंझारपुर में ईवीएम को उल्टा करने का आरोप

झंझारपुर लोकसभा के रहुआ संग्राम की बूथ संख्या 265 पर ईवीएम को उल्टा करने को लेकर लोगों ने हंगामा किया है. सूचना मिलने के बाद झंझारपुर डीएसपी मौके पर पहुंचे हैं. स्थानीय वोटरों का कहना है कि जब वे लोग मतदान करने गए तो ईवीएम उल्टा कर दिया गया. ईवीएम उल्टा लगाने से पुरुष और महिला दोनों वोटर को कन्फ्यूजन हो रहा है. ऐसे में 1, 2, 3 नंबर ईवीएम में 10, 9, 8 पर दिख रहा है. ऐसे में बोगस वोट जा रहा है, या कहीं का कहीं जा रहा है. प्रशासन कुछ कर नहीं रहा है.

Bihar Lok Sabha Elections 2024: 11 बजे तक 24.41 फीसद हुआ मतदान

बिहार में तीसरे चरण के तहत पांच सीटों पर वोटिंग जारी है. 11 बजे तक झंझारपुर में 22.39%, अररिया में 25.97%, सुपौल में 25.98%, मधेपुरा में 23.31% और खगड़िया में 24.49% मतदान हुआ है. 11 बजे तक तीसरे चरण में कुल 24.41 फीसद मतदान हुआ है. यह आंकड़ा दो घंटे में डबल से अधिक हो गया है. बता दें कि 9 बजे तक 10.41 फीसद ही मतदान हुआ था.

Bihar Lok Sabha Elections Phase 3: झंझारपुर के मधेपुर प्रखंड में वोट का बहिष्कार

झंझारपुर लोकसभा के मधेपुर प्रखंड की करहारा पंचायत स्थित बनाहि वार्ड संख्या 13, 14 की बूथ संख्या 277 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है. पुल नहीं बनने से लोग नाराज हैं. लोगों का कहना है कि हर बार नेता आते हैं और वादा करके वोट लेकर चले जाते हैं. बीडीओ विशाल आनंद, थानाध्यक्ष सूरज कुमार मतदाताओं को मनाने में जुटे हैं.

Bihar Lok Sabha Elections Phase 3: सुपौल में ऊर्जा मंत्री ने किया मतदान

सुपौल में सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक 11.41 फीसद मतदान हुआ है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने गौरव गढ़ की बूथ संख्या 138 पर पहुंचकर मतदान किया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि एनडीए की बिहार में 40 की 40 सीट पर जीत होगी.

Lok Sabha Elections Live Updates: रामप्रीत मंडल ने किया मतदान

झंझारपुर से जेडीयू के उम्मीदवार रामप्रीत मंडल ने मतदान कर दिया है. रामप्रीत मंडल ने मतदान के बाद मीडिया से बात की. कहा कि नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए एनडीए को वोट दें. देश में 400 के पार सीट पर विजयी बनाएं.

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत देखें

बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग जारी है. 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा सामने आ गया है. सबसे अधिक सुपौल में 11.41 फीसद मतदान हुआ है. इसके अलावा अररिया में 10.97, झंझारपुर में 8.55, खगड़िया में 10.41 और मधेपुरा में 10.71 फीसद मतदान हुआ है. बिहार की पांच सीटों पर 9 बजे तक कुल 10.41 फीसद मतदान हुआ है.

Lok Sabha Elections Phase 3: सुपौल में पीठासीन पदाधिकारी की मौत

सुपौल के सरायगढ़ में चुनाव कार्य में लगे पीठासीन पदाधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. मृतक की पहचान शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वह पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर के रहने वाले थे. शैलेंद्र कुमार की ड्यूटी सरायगढ़ के चांदपीपर स्थित मतदान केंद्र संख्या 157 पर लगाई गई थी. मतदान शुरू होने से पहले सुबह उनकी तबीयत खराब हुई थी. सरायगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां मौत हो गई.

Lok Sabha Elections Live: झंझारपुर में सुबह से वोटिंग को लेकर दिखा जोश

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही बंपर वोटिंग हो रही है. महिलाएं सुबह-सुबह बूथ पर वोट देने पहुंच रही हैं. ये नजारा राजनगर विधानसभा के मंगरौनी गांव के बूथ का है.


Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: शाहनवाज हुसैन ने कहा- मोदी को देखकर लोग वोट कर रहे

सुपौल में बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मतदान कर दिया है. उन्होंने कहा कि लोग सिर्फ मोदी को देखकर वोट कर रहे हैं. हम लोगों ने 400 के पार सोचा है उससे पार जाएंगे. शाहनवाज हुसैन मतदान करने के लिए देर रात पटना से सुपौल पहुंचे. नगर परिषद क्षेत्र के कोसी प्रोजेक्ट स्थित मतदान केंद्र संख्या 151 पर उन्होंने लाइन में लगकर वोट दिया.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: फारबिसगंज में दिखा महिलाओं में उत्साह

अररिया के फारबिसगंज में मतदान के लिए महिलाओं में उत्साह दिख रहा है. महिलाएं सुबह से ही लाइन में वोट डालने के लिए लगी थीं. यह तस्वीर अररिया के फारबिसगंज की है. महिलाएं वोट डालकर बाहर निकल रही हैं.


Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: अररिया में बूथ संख्या 207 पर ईवीएम में गड़बड़ी

बिहार के अररिया से ईवीएम में गड़बड़ी की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आजाद एकेडमी की बूथ संख्या 207 पर मतदान बाधित हुआ है. हालांकि मतदान से जुड़े पदाधिकारी और कर्मी इसे देख रहे हैं.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू

बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह सात बजे से वोटिंग का समय है. ऐसे में कई बूथों पर लोग सुबह से ही वोट देने के लिए लाइन में लग गए थे. सात बजते ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: 8.30 बजे वोट डालेंगे रामप्रीत मंडल

मधुबनी जिले के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के खुटौना प्रखंड के दुर्गिपट्टी में जेडीयू उम्मीदवार और वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल करीब 8:30 बजे वोट डालने जाएंगे. बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा, अंधराठाढ़ी प्रखंड के परमेश्वरी स्थान के पास वाले बूथ पर करीब 10:30 बजे वोट डालने जाएंगे.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: झंझारपुर में जेडीयू और वीआईपी के बीच मुकाबला

झंझारपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 2037 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 1065 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. झंझारपुर लोकसभा में कुल 20 लाख, 2 हजार, 951 मतदाता मतदान करेंगे. 10,45,444 पुरुष और 9,57,507 महिला मतदाता हैं. झंझारपुर में कुल 10  प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा. मुख्य मुकाबला जेडीयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल और वीआईपी के सुमन महासेठ के बीच है. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए जिले की नेपाल से लगी भारतीय सीमा को सील कर दिया गया है. 

Bihar Lok Sabha Election Third Phase: मधेपुरा लोकसभा में कुल छह विधानसभा क्षेत्र

मधेपुरा लोकसभा में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें सहरसा का सहरसा सदर, महिषी एवं सोनवर्षा और मधेपुरा का तीन जिसमें आलमनगर, बिहारीगंज एवं मधेपुरा सदर है. 2019 के चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 60.72 प्रतिशत रहा था. पुरुष का 56.58 प्रतिशत तो वहीं महिलाओं का 65.16 प्रतिशत मतदान रहा था.

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में कई बूथों पर शाम के 4 बजे तक ही वोटिंग

बिहार में कई बूथों पर आज शाम के चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे. मधेपुरा के महिषी विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या-15 से 26, 30 से 33, 62 से 228, 264 से 270 एवं 298 से 314 कुल 270 बूथों पर शाम 6 बजे तक एवं शेष 107 बूथों पर शाम 4 बजे तक मतदान होगा. खगड़िया के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 1 से 39, 43 से 54, 56, 60 से 62, 68 से 69, 89 से 93, 98 से 274, 277, 288 से 333, 343, 344, 349 से 359 कुल 299 बूथों के लिए शाम 6 बजे तक एवं शेष 60 बूथों पर शाम के 4 बजे तक वोटिंग होगी. 

Lok Sabha Elections: खगड़िया में मतदान केंद्र संख्या 151 पर हो रहीं तैयारियां

Lok Sabha Elections Live: लोगों से की गई वोट करने की अपील

बैकग्राउंड

Bihar Lok Sabha Elections 07 May 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार (07 मई) को बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग होगी. पांच सीटों में झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया शामिल है. इन पांच सीटों के लिए 54 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें तीन महिला प्रत्याशी हैं जबकि 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. सबसे अधिक 15 उम्मीदवार सुपौल में हैं और सबसे कम मधेपुरा में आठ प्रत्याशी हैं. कुछ बूथों को छोड़कर सभी बूथों पर सुबह के सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होगा.


एनडीए और इंडिया गठबंधन में मुख्य लड़ाई


झंझारपुर- जेडीयू से रामप्रीत मंडल और महागठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टी के सुमन कुमार महासेठ मैदान में हैं.


अररिया- अररिया में बीजेपी के प्रदीप सिंह और आरजेडी के शाहनवाज आलम के बीच कड़ा मुकाबला है.


सुपौल- जेडीयू से दिलेश्वर कामत और आरजेडी से चंद्रहास चौपाल चुनावी रण में हैं.


मधेपुरा- जेडीयू ने एक बार फिर दिनेश चंद्र यादव को उतारा है तो वहीं आरजेडी से प्रो. कुमार चंद्रदीप हैं.


खगड़िया- लोजपा (रामविलास) की ओर से इस बार राजेश वर्मा चुनाव मैदान में हैं. महागठबंधन की ओर से माकपा के संजय कुमार उम्मीदवार हैं.


सुपौल और झंझारपुर में लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने की कोशिश


बिहार निर्वाचन आयोग के मुताबिक बिहार में तीसरे चरण के चुनाव में कुल 98.60 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके लिए 9,848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी पांच क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. सुपौल और झंझारपुर में लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने की कोशिश की जा रही है. इन सभी सीटों पर 2019 के संसदीय चुनाव में एनडीए ने परचम लहराया है.


पांच में से तीन सीटों पर मैदान में है लालू यादव की पार्टी आरजेडी


इन पांच सीटों में इस बार तीन सीटों पर एनडीए के मुकाबले आरजेडी, जबकि एक सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और अन्य पर माकपा के उम्मीदवार हैं. बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होना है. आज तीसरा चरण है. एनडीए समर्थित जेडीयू के तीन, बीजेपी और एलजेपी आर के एक-एक प्रत्याशी हैं. इंडिया गठबंधन में आरजेडी के तीन, माकपा और वीआईपी के एक-एक प्रत्याशी मैदान में हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.