Bihar Lok Sabha Election Voting Highlights: बिहार में तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, पांचों सीटों का वोट प्रतिशत जानें

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Highlights: तीसरे चरण में बिहार की पांच सीट पर हुए कुल मतदान प्रतिशत 60.00 %रहा. कुल 9,848 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 07 May 2024 07:15 PM

बैकग्राउंड

Bihar Lok Sabha Elections 07 May 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार (07 मई) को बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग होगी. पांच सीटों में झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा...More

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: शाम 6 बजे तक अररिया में सबसे ज्यादा वोटिंग

बिहार में तीसरे चरण के मतदान को लेकर शाम 6 बजे तक का वोट प्रतिशत सामने आ गया है. पांच सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत 60 फीसद रहा.


सुपौल- 62.40 प्रतिशत 
मधेपुरा- 61.00 प्रतिशत
अररिया- 62.80 प्रतिशत
खगड़िया- 58.20 प्रतिशत
झंझारपुर- 55.50 प्रतिशत