Bihar Lok Sabha Elections Phase 4 Voting highlights: बिहार में चौथे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, चर्चा में रहा मुंगेर, वोटिंग प्रतिशत देखें

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Voting highlights: बिहार में चौथे चरण चुनाव के दौरान छिटपुट घटनाएं हुईं. वहीं, पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार वोट प्रतिशत में कमी देखी गई है.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 13 May 2024 07:24 PM
Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 4: बिहार में चौथे चरण की वोटिंग खत्म, कुल मतदान प्रतिशत जानें

दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर ,बेगूसराय और मुंगेर में शाम 6 बजे चुनाव समाप्त हो गया. इस बार कुल 56.85% वोटिंग हुई. बेगूसराय में 58.40 फीसद, समस्तीपुर में 58.10 फीसद, दरभंगा में 56.63% फीसद, उजियारपुर में 56.00% फीसद और मुंगेर में कुल 55.00 % मतदान हुए. पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार कम मतदान हुए हैं.

Bihar Lok Sabha Election 2024: मुंगेर में RJ D प्रत्याशी का ललन सिंह पर बड़ा आरोप, गाड़ी का शीशा टूटा

मुंगेर से महागठबंधन की प्रत्याशी अनिता कुमारी ने कहा कि हार की बौखलाहट से ललन सिंह का सामंती कुनबा अलबला गया है. मेरे वाहन का शीशा फोड़ दिया गया है. सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है. लखीसराय के विभिन्न बूथ पर कैप्चरिंग की शिकायत मिली है.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Voting: बिहार में 5 बजे तक सबसे ज्यादा कहां वोटिंग?

बिहार में अब तक 54.14 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इसमें सबसे अधिक समस्तीपुर में 56.36 फीसदी वोटिंग हुई है. मुंगेर में 51.44 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. दरभंगा में 54.28 फीसद और उजियारपुर में 54.93 फीसद वोटिंग हुई है. वहीं, बेगूसराय में 54.08 फीसद वोटिंग अब तक हुई है.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 4: मुंगेर के बूथ संख्या 177 और 176 पर हंगामा

मुंगेर लोकसभा में नौलख्खा हवाई अड्डा के समीप बूथ संख्या 177 और 176 में बीएलओ के पर्चा नहीं देने पर हंगामा हुआ. वहीं, पुलिस जवान के पंहुचने पर राजद समर्थकों ने काफी हंगामा किया. पुलिस और समर्थकों से धक्का मुक्की हुई फिर पुलिस ने बल पूर्वक मामला शांत कराया. मामला शांत होने के बाद फिर से मतदान शुरू हुआ.

Bihar Lok Sabha Election 2024: राज्य निर्वाचन आयोग पहुंची RJD,  मुंगेर से जुड़ा है मामला

राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमने यहां मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने काफी चीजे रखी है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के कुछ इलाके जैसे सूर्यगढ़ा, मोकामा का कुछ इलाका, पंडारक ये सारे इलाकों में जो एक गरीब गुरबा के वोट का उपहार था. शायद हार के डर से स्थानीय प्रशासन की मदद से हर तरह के हथकंडे अपनाए गए. हमारे वोटर को लाइन से भगाया गया. हम चाहते हैं जांच हो. कार्रवाई की जाए.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Voting: उजियारपुर में हमें 4 लाख से ज्यादा वोट मिलेंगे- नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नित्यानंद राय ने सोमवार को कहा कि बिहार में हम सभी 40 सीटें जीतेंगे. उजियारपुर में हमें 4 लाख से ज्यादा वोट मिलेंगे. मैं उजियारपुर के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपना वोट जरूर डालें. लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 4: बिहार की पांच सीटों पर तीन बजे तक दरभंगा में सबसे ज्यादा वोटिंग

बिहार की पांच सीटों पर चल रहे मतदान में तीन बजे तक दरभंगा में 47.61 प्रतिशत मतदान हुआ है. बेगूसराय में 42.57 प्रतिशत, मुंगेर में 43.55 प्रतिशत, उजियारपुर में 46.00 प्रतिशत तो वहीं, समस्तीपुर में 47.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. इन पांच सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत 45.23 प्रतिशत रहा.

Bihar Lok Sabha Election 2024: समस्तीपुर में तीन बजे तक वोटिंग कितनी?

समस्तीपुर (अ.जा.) लोकसभा सीट पर तीन बजे तक वोटिंग प्रतिशत आया है.

131-कल्याणपुर           : 45.19%
132-वारिसनगर-         : 42.13%
133-समस्तीपुर(अ.जा.): 45.53%
139-रोसड़ा (अ.जा.)    : 47.28%
वहीं, समस्तीपुर (सु.) लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा जिले के दो विधानसभा :-
78-कुशेश्वरस्थान(अ.जा.) : 47.5%
84-हायाघाट-             : 46.35%


 अभी तक समस्तीपुर(अ.जा.) से कुल 45.66% वोटिंग हुई.

Bihar Lok Sabha Election: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने डाला वोट

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिला.





Lok Sabha Chunav 2024: चौथे चरण में एक बजे तक 34.44 फीसद वोट

चौथे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक 34.44 फीसद मतदान हुआ है. तीसरे चरण की अपेक्षा एक बजे तक के रिकॉर्ड में 2.25% कम मतदान हुए हैं. दरभंगा में 33.13 प्रतिशत, उजियारपुर में 34.90 प्रतिशत, समस्तीपुर में 36.28 प्रतिशत, बेगूसराय में 33.02 प्रतिशत और मुंगेर में 35.09 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Bihar Lok Sabha Elections: सन्नी हजारी ने भी डाला अपना वोट

समस्तीपुर के खानपुर स्थित चकमाही मुजारी बूथ संख्या 195 पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी सन्नी हजारी ने अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने जीत का सिंबल दिखाया.

Bihar Lok Sabha Elections 2024: सुरक्षा की दृष्टि से कई जगहों पर उतरा धुड़सवारी दल

Lok Sabha Chunav 2024 Live: बिहार में 11 बजे तक 22.54% मतदान

बिहार में पांच सीटों पर हो रहे चुनाव का मतदान प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ रहा है. 11 बजे तक बिहार की पांच सीटों पर कुल 22.54% मतदान हुआ है. दरभंगा में 22.73 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि उजियारपुर में 22.79, समस्तीपुर में 23.69, बेगूसराय में 20.93 और मुंगेर में 22.85 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 4: मतदान को लेकर दिख रहा उत्साह

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 4: मुंगेर में पुलिस ने चटकाई लाठी

चौथे चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 145 और 146 पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया. बीएलओ की ओर से पर्ची नहीं दिए जाने से लोग नाराज थे. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. दो युवक को लिया हिरासत में लिया गया है. स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

Lok Sabha Chunav 2024 Live: बिहार में 5 सीटों पर 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत देखें

बिहार में चौथे चरण की पांच सीटों का पहला वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा सामने आ गया है. सुबह 9:00 बजे तक कुल-10.18 फीसद मतदान हुए हैं. दरभंगा में 11.61, उजियारपुर में 9.31, समस्तीपुर में 11.11, बेगूसराय में 8.85 और मुंगेर में 10.26 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: सभी मतदान केंद्रों पर रखी जा रही पैनी नजर

बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान पर पटना मुख्य निर्वाचन कार्यालय से पैनी नजर रखी जा रही है. कुल 9447 मतदान केंद्र में 4810 बूथ संवेदनशील हैं. सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पटना कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है.

Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: मुंगेर में बूथ संख्या 23 और 24 पर भीड़ कम

मुंगेर की बूथ संख्या 23 और 24 पर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. आरोप है कि बीएलओ की ओर से पर्ची नहीं बांटी गई है. लोगों में आक्रोश है इसके चलते बूथों पर भीड़ कम देखने को मिल रही है.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024: समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में ये वीआईपी डालेंगे वोट

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी अपने पैतृक घर उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के दलसिंहसराय स्थित केवटा स्कूल पर मतदान करेंगे. जेडीयू के मंत्री महेश्वर हजारी और उनके पुत्र सह कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी खानपुर थाना क्षेत्र की हरपुर पंचायत श्रीपुर गाहर मतदान केंद्र पर वोट देंगे. 

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4: मुंगेर में पीठासीन पदाधिकारी की मौत

मुंगेर में बूथ संख्या 210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की मौत की खबर सामने आई है. हार्ट अटैक वजह बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बूथ संख्या 210 मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में ड्यूटी लगी थी.

Bihar Lok Sabha Chunav Live: दरभंगा में 120 नंबर बूथ पर ईवीएम खराब

दरभंगा में चौथे चरण के तहत वोटिंग जारी है. खबर आ रही है कि बहादुरपुर प्रखंड की बूथ संख्या 120 पर ईवीएम खराब हो गई है. इसके कारण अब तक मतदान हुआ शुरू नहीं हो सका है.

Bihar Lok Sabha Elections 2024: कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने डाला वोट

मतदान को लेकर धीरे-धीरे लोग बूथों पर बढ़ते जा रहे हैं. सुबह से लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. समस्तीपुर में मतदान केंद्र संख्या 63 पर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे सह राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने अपना वोट डाला है.


Bihar Lok Sabha Elections 2024: बेगूसराय में कहां से कौन वीआईपी वोटर?

बेगूसराय सीट से वैसा कोई वीआईपी वोटर इस लोकसभा क्षेत्र में नहीं हैं. बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के वोटर हैं. वो वहीं जाकर वोट देंगे. जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार उत्तर पूर्वी दिल्ली के कांग्रेस उम्मीदवार हैं. ऐसी खबर है कि वो दिल्ली में ही हैं. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राम जीवन सिंह की उम्र 94 साल है. हो सकता है वो मतदान नहीं कर पाएं. पूर्व एमएलसी आरजेडी के नेता तनवीर हसन 12 बजे वोट करेंगे. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा भी वोट देंगी.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: बिहार की 5 सीटों पर मतदान शुरू

बिहार में चौथे चरण के तहत आज पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन पांच सीटों में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सु.), बेगूसराय और मुंगेर शामिल है. मॉक पोल के बाद इन सभी पांच सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है.

Bihar Lok Sabha Elections 2024: मुंगेर में वोट देंगे गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने कहा कि वह मुंगेर निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं. यह उनके निर्वाचन क्षेत्र बेगूसराय से आधे घंटे की दूरी पर है. सुबह 7 बजे वोट डालेंगे और फिर अपने लोकसभा क्षेत्र में रहेंगे.





Bihar Lok Sabha Elections Phase 4: मुंगेर के मतदान केंद्र 28 पर मॉक पोल शुरू

मुंगेर (बिहार): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान केंद्र संख्या 28 पर मॉक पोल शुरू हुआ.





Bihar Lok Sabha Chunav Phase 4 Live: मुंगेर सीट के लिए सूर्यगढ़ा के 119 बूथों पर 4 बजे तक ही वोटिंग

मुंगेर लोकसभा सीट पर वोटिंग के लिए 2029 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 7 बजे से शाम 6 के बजे तक वोटिंग होनी है. सूर्यगढ़ा के 119 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. जमालपुर के दो और सूर्यगढ़ा के पांच बूथ स्थानांतरित किए गए हैं.

Lok Sabha Elections Phase 4 Live Updates: मुंगेर में छह विधानसभा शामिल

चौथे चरण में आज मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है जहां से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा हैं. मुंगेर का जमालपुर और मुंगेर, लखीसराय का सूर्यगढ़ा और लखीसराय, पटना का मोकामा और बाढ़ विधानसभा सीट शामिल है.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Chunav Phase 4: बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज सोमवार (13 मई) को पांच सीटों पर चुनाव होना है. इसमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सु.), बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों से खड़े प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. इस चरण में 95.83 लाख के करीब मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.


सबसे अधिक 13 प्रत्याशी उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं. सबसे कम आठ प्रत्याशी दरभंगा संसदीय क्षेत्र से मैदान में हैं. समस्तीपुर में 9 और मुंगेर से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि बेगूसराय से 10 प्रत्याशी हैं. मतदाताओं के मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 9,447 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों से 14 प्रत्याशी हैं जबकि 21 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.


पांच सीटों पर हो रहे चुनाव में एनडीए की ओर से बीजेपी तीन, लोजपा एक और जेडीयू एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं महागठबंधन की बात करें तो आरजेडी तीन, कांग्रेस का एक और वामपंथी दल एक सीट पर मैदान में है. बसपा इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


मुंगेर से एक तरफ ललन सिंह तो दूसरी ओर अशोक महतो की पत्नी


इन पांच सीटों पर सबसे कड़ा मुकाबला मुंगेर में जेडीयू के ललन सिंह और आरजेडी की अनीता देवी के बीच है. बेगूसराय में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मुकाबला भाकपा के अवधेश राय से है. उजियारपुर में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की लड़ाई आरजेडी के आलोक मेहता से है. दरभंगा में बीजेपी प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर का सीधा मुकाबला आरजेडी के ललित यादव से है. वहीं समस्तीपुर में लोजपा (रा) की शांभवी चौधरी की सीधी लड़ाई कांग्रेस के सन्नी हजारी से है.


सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होना है मतदान


बता दें कि पिछले चरण की तरह इस बार भी सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा. शाम के छह बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे. हालांकि कुछ संवेदनशील बूथों पर वोटिंग का समय चार बजे तक ही है. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा को लेकर घुड़सवार दस्तों की भी व्यवस्था की गई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.