Bihar Lok Sabha Elections: पटना साहिब सीट से कांग्रेस ने अंशुल अविजित को उम्मीदवार बनाया है. अंशुल अविजित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीरा कुमार के बेटे हैं. बता दें कि कांग्रेस ने सोमवार को बिहार की 5 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, लेकिन उसमें पटना साहिब सीट शामिल नहीं थी. अब मंगलवार को कांग्रेस ने प्रेस रिलीज जारी कर अंशुल अभिजीत को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया है.


कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी


पटना साहिब सीट पर उम्मीदवार की घोषणा को लेकर कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इस पत्र में विज्ञप्ति में लिखा है कि 'केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार के 30-पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के आगामी आम चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में डॉ. अंशुल अविजीत की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.'


पहले सामने आई थी नाराजगी की बात 


वहीं, कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस नेता मीरा कुमार और उनके बेटे अंशुल अविजित कांग्रेस से नाराज चल रहे थे और कहा जा रहा था कि बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इस बात को खुद अंशुल अविजित ने खंडन किया किया था. इस पर उन्होंने कहा था कि इसकी कोई बुनियाद नहीं है. बता दें कि अंशुल अविजित कांग्रेस की तरफ से मीडिया पैनलिस्ट हैं और उनकी मां मीरा कुमार पांच बार लोकसभा सदस्य रही हैं. लोकसभा स्पीकर रह चुकी हैं. इस साथ ही सासाराम से संसद जा चुकी हैं. कांग्रेस में मीरा कुमार बड़ी नेता मानी जाती हैं. सासाराम क्षेत्र में इनकी अच्छी पकड़ मानी है. 


पटना साहिब सीट से बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है. रविशंकर प्रसाद इस सीट से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. बीजेपी की यह सीट मानी जाती रही है. अंशुल अविजित के ताल ठोकने के बाद यहां अब रोमांचक मुकाबला हो गया है.


ये भी पढे़ं: Elections 2024: 'बिन बुलाए तो हम अपने घर भी नहीं जाते', पवन सिंह के रोड शो में जाने को लेकर खेसारी का जवाब