Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार की राजधानी पटना के बीजेपी कार्यालय में अभी कोर कमेटी की बैठक हुई. BJP कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई. राज्य के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बैठक के बारे में कुछ खास बताने से इनकार करते हुए कहा कि चर्चा के बाद ही पार्टीं के निर्णय के संबंध में कुछ बताया जा सकेगा.


इस बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार प्रभारी विनोद तावडे, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सुशील मोदी, नंदकिशोर प्रसाद, प्रेम कुमार शामिल रहे. बता दें कि बिहार की 17 सीटों पर बीजेपी की मंथन चल रही है. बिहार की कोर कमेटी की बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा सकती है. राज्य में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. 


पिछली लोकसभा चुनाव के नतीजे


40 लोकसभा सीट वाले बिहार में साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी को 17 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइडेट को 16 सीटें मिली थीं. लोक जनशक्ति पार्टी को 6 और कांग्रेस को एक सीट मिली थी. ऐसे में जब तक नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ थे. तब तक बिहार में विपक्ष मजबूत स्थिति में था. अन्य दलों की सीटों को मिला दें तो यहां विपक्षी गठबंधन को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान था. हालांकि, नीतीश के पाला बदलने के बाद तस्वीर पूरी तरह बदल गई. अब विपक्षी गठबंधन के लिए कोई भी चुनौती पेश कर पाना मुश्किल होगा.


बिहार में किस पार्टी को कितनी सीटें?
नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में आने का सबसे ज्यादा लाभ बीजेपी को हुआ है. यहां बीजेपी की सीटों में वृद्धि हुई है. वहीं, विपक्षी गठबंधन राज्य में पूरी तरह से खत्म सा हो गया है. यहां एनडीए को 35 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्षी गठबंधन सिर्फ पांच सीटों पर सिमट सकता है. उत्तरी बिहार में एनडीए को 11 और विपक्षी गठबंधन को एक सीट मिल सकती है. सीमांचल में एनडीए को 5 और विपक्षी गठबंधन को 2 सीटें मिल सकती हैं. मिथिलांचल की आठ सीटें एनडीए और एक सीट विपक्षी गठबंधन को मिल सकती हैं.


इंडिया टीवी-सीएनएक्स के सर्वे में 40 लोकसभा सीट वाले बिहार में एनडीए गठबंधन को 30 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन के लिए दहाई का आंकड़ा छूना मुश्किल हो रहा है.


इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव बोले- 'बिहार में चौंकाने वाला...'