जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा (Bandipora) में आतंकवादियों ने बिहार के प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. मजदूर का नाम मोहम्मद अमरेज था जो मधेपुरा का रहने वाला था. हत्या की खबर मिलने के बाद उसके गांव कुमारखंड थाना क्षेत्र के बेसाढ़ पंचायत के वार्ड 5 में मातम पसर गया. हर कोई उसके परिजनों को ढांढस बंधाने उसके घर पहुंचा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शोक जताया और मुआवजे का एलान किया.


सीएम नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का एलान


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, "जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों द्वारा बिहार के मो० अमरेज की गोली मारकर हत्या की घटना दुःखद. मृतक के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रू० दिए जाएंगे. श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का निर्देश दिया. दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को मृतक के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पहुंचाने हेतु समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया."






कश्मीर में रजाई बुनने का काम करते थे तीन भाई
बता दें कि अमरेज के पिता एक मामले में फिलहाल जेल में बंद हैं. अमरेज के कुल 5 भाई थे जिनमें से तीन भाई तीन तमजिद, अमरेज, तमरेज कश्मीर में ही एकसाथ रहते थे. तीनों भाई वहां रजाई बनाने का काम करते थे. बुनकर के काम से उनकी हर महीने अच्छी कमाई हो रही थी,  जिससे से 10-15 हजार रुपए तीनों भाई हर महीने  घर भेजते थे.


तीन महीने पहले ही कश्मीर गया था अमरेज 
अमरेज दसवीं पास करने के बाद तीन महीने पहले की काम करने के लिए कश्मीर गया था. उसके भाई मो.आलमगीर ने बताया कि आतंकियों ने उसे 3 गोली मारी. उसका शव दरवाजे के सीढ़ी पर पड़ा था. उसने कहा कि यह घटना आधी रात की है, सभी भाई सोए हुए थे तभी गोली की आवाज सुनकर हम सबकी नींद खुल गई. अमरेज को अपने पास न पाकर हम बेचैन हो गए. बाहर निकलकर देखा तो अमरेज का शव घर की सीढ़ियों पर पड़ा था. अमरेज की मां जहीना खातून ने रोते बिलखते हुए कहा कि हर दिन अमरेज वीडियो कॉल पर बात करता था लेकिन उस रात उसने सिर्फ ऑडियो कॉल की.


यह भी पढ़ें:


Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में इस साल चुनाव की संभावना कम? 25 नवंबर को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन


Jammu Agniveer Bharti 2022: जम्मू में आज शुरू होगा सेना में भर्ती के लिए पंजीकरण, इस वेबसाइट से करें अप्लाई