बिहार के बेगूसराय में बुधवार (24 दिसंबर, 2025) की सुबह-सुबह बेखौफ बदमाशों ने जेडीयू के एक छात्र नेता को गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलीबारी की वारदात लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा गुमटी के पास हुई जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Continues below advertisement

घायल शख्स की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी विजेंद्र राय के पुत्र सोनू कुमार राय के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सोनू लोहिया नगर इलाके में वर्षों से रह रहा था. आज (बुधवार) सुबह अपने घर से निकलकर जिम जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने उसे मौका देख गोली मार दी.

जेडीयू के छात्र नेता को क्यों मारी गई गोली?

इस घटना के बाद एक तरफ जहां सोनू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया तो दूसरी ओर उसके जानने वाले और परिजन अस्पताल पहुंचने लगे. सोनू को किस विवाद में गोली मारी गई है यह अभी पता नहीं चला है. जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि कारण क्या है और इस घटना को अंजाम देने के पीछे किसकी क्या मंशा थी. 

Continues below advertisement

सोनू ने बताया कि वो वर्षों से जेडीयू छात्र संगठन में सक्रिय है. हमेशा छात्रों के हित में आंदोलन करते रहा है. उसे नहीं पता कि किस वजह से गोली मारी गई है. घटना की सूचना मिलते ही लोहिया नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान और गोलीबारी के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है. खबर लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से पुलिस की ओर से बयान नहीं आया था. देखना होगा कि घटना के पीछे क्या कुछ विवाद सामने आता है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर सुसाइड केस: घटनास्थल पर पहुंची CID की ​​टीम, प्रारंभिक जांच में क्या कुछ आया सामने?