Bihar News: दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद बिहार में भी सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई है. रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव से मीडिया ने बातचीत के दौरान पूछा कि बीजेपी बोल रही है दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है. इसपर उन्होंने कहा कि बिहार तो बिहार है, इसको समझना पड़ेगा. तेजस्वी के इस बयान पर जनता दल (यूनाइटेड) सांसद संजय कुमार झा ने पलटवार किया है.

Continues below advertisement

एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कारण लोग बिहार को पिछले 20 साल से समझ पा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भी बिहार को देखा है, 4 सीटों पर हुए उपचुनाव को भी लोगों ने देखा है कि कैसा बिहार है. वे (तेजस्वी यादव) सही बोल रहे हैं कि बिहार के लोग पुराने दौर में लौटकर नहीं जाना चाहते हैं. उनकी सरकार में जैसी बिहार की स्थिति थी उस बिहार में लोग लौटकर नहीं जाना चाहते. डबल इंजन की सरकार के कामों के स्वाद को बिहार चख रहा है उसी में आगे का चुनाव होगा. एनडीए बिहार में दिल्ली से ज्यादा बड़ी जीत दर्ज करेगी.

‘डबल इंजन की सरकार से बिहार में काफी फायदा हुआ’वहीं इससे पहले रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान JDU सांसद संजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम हो, बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम या दिल्ली का चुनाव परिणाम हो, यह आने वाले बिहार विधानसभा के परिणाम का सिग्नल है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा है कि नीतीश कुमार के आने के बाद बिहार में परिवर्तन हुआ है. डबल इंजन की सरकार से बिहार में काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा, पिछले दो बजट से बिहार के ऊपर विशेष ध्यान दिया गया है. मुख्यमंत्री लगातार विकास की चिंता कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Kishanganj News: ड्राइवर हत्याकांड का खुलासा, भाभी के अवैध संबध से नाराज देवर ने दिया था वारदात को अंजाम