आरा: पूर्व विधायक बिजेंद्र यादव ने शुक्रवार को वायरल वीडियो मामले में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वन के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. शुक्रवार को कोर्ट में समर्पण करने के साथ ही विधायक को जमानत भी मिल गई. दरअसल, संदेश विधानसभा के पूर्व विधायक का एक नाबालिग बच्चे के हाथों में दो नाली बंदूक देकर गोली चलवाने का वीडियो वायरल हुआ था.


एसपी के आदेश पर हुई थी कार्रवाई


वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि पूर्व विधायक बच्चे द्वारा दोनाली बंदूक से गोली चलाने के दौरान उसके पीछे खड़े हैं. वहीं, बच्चे ने भी पूर्व विधायक को साथ देख कर हवा में एक गोली चला दी थी. वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक के खिलाफ जिले के गड़हनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.


दर्ज एफआईआर के आधार पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक बिजेंद्र यादव ने आरा सिविल कोर्ट के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वन के यहां आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करते ही कोर्ट में आरोपित पूर्व विधायक को अधिवक्ता के माध्यम से जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपित पूर्व विधायक को जमानत दे दी.


जेडीयू नेता ने एसपी पर लगाया गंभीर आरोप


हालांकि, जमानत मिलने के बाद पूर्व विधायक एसपी पर जमकर भड़के. उन्होंने कहा कि एसपी सामंत विचारधारा वाले हैं. लेकिन अबकी बार उन्होंने गलत नंबर डायल कर दिया है. पूर्व विधायक ने कहा कि ये मामला पूरी तरीके से गैरकानूनी है. किसी भी जिले में शस्त्र का मालिक उस जिले का जिलाधिकारी सह दंडाधिकारी होता है. जिलाधिकारी के आदेश मिलते ही हमने शस्त्र को आर्म्स दुकान में जमा करा दिया था.


पूर्व विधायक ने पूछा कि आखिर किस अधिकार भोजपुर एसपी ने रात में आर्म्स दुकान खुलवाकर आर्म्स जब्त की. यह पूरी तरह से गैरकानूनी है. नियमा यह है कि शाम छह बजे दुकान बंद करने के बाद रात्रि में आकस्मिक स्थिति में जिलाधिकारी के आदेश के बाद ही दुकान खोला जाता है. उसके लिए एक मजिस्ट्रेट को नियुक्ति किया जाता है और उसके देखरेख में ही दुकान खोला जाता है.


पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने कहा कि स्थानीय राजनीति को लेकर पुलिस उन पर ज्यादती कर रही है. पार्टी की बैठक में वे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूरी घटना की शिकायत करेंगे.


यह भी पढ़ें -


पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह होंगे JDU के नए प्रदेश अध्यक्ष, लव-कुश की जोड़ी पर नीतीश ने जताया भरोसा

यहां जानें- कौन हैं खेती से JDU प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर करने वाले रामसेवक सिंह?