Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की गिनती लगभग समाप्ति पर है और 27 साल बाद बीजेपी की वापसी दिल्ली पर हो रही है. बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. परंतु एनडीए में शामिल बिहार की चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. दिल्ली की देवली सीट पर LJPR के दीपक तंवर की आम आदमी पार्टी के प्रेम चौहान से हार हुई है. 

आप के प्रेम चौहान को 86889 वोट मिले, वहीं LJPR के दीपक तंवर को 50209 वोट मिले. तंवर AAP प्रत्याशी से 36680 वोटों से हार गए. जबकि देवली सीट पर दीपक तंवर को जिताने के लिए चिराग पासवान और बीजेपी के कई नेता पूरा दम लगाए हुए थे लेकिन दीपक तंवर जीतने में असफल रहे. 

दीपक तंवर की साफ छवि का भी नहीं मिला फायदा

मूल रूप से साउथ दिल्ली के रहने वाले 46 वर्षीय दीपक तंवर साफ छवि के नेता माने जाते हैं. चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान से भी उनका गहरा संबंध रहा है. हलफनामे के अनुसार वे 8वीं पास हैं. उनपर कोई केस दर्ज नहीं है. उनकी कुल संपत्ति 30 लाख 70 हजार रुपये है. उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी अच्छी खासी पहचान बनाई है. एक स्थानीय और भरोसेमंद कार्यकर्ता के रूप में चिराग पासवान ने दीपक तंवर पर भरोसा जताया था लेकिन वे सफल नहीं हो सके, हालांकि पहले दो चुनावों के मुकाबले दीपक तंवर का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

बता दें कि साल 2008 देवली सीट अस्तित्व में आई थी. सबसे पहले कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2013 से आम आदमी पार्टी के खाते में जा रही है. 2013 में AAP के प्रकाश जरवाल ने यहां जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के गगन राणा को 17108 वोटों से हराया था. 2015 में प्रकाश जरवाल ने बीजेपी के अरविंद कुमार को हराया. 2020 में प्रकाश जरवाल तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाते हुए बीजेपी के अरविंद कुमार को 40173 वोटों से हराया. इस बार 2025 के चुनाव में चौहान ने यहां जीत दर्ज की है. 

यह भी पढ़ें: Delhi Elections Result: 'अभूतपूर्व विजय, धन्यवाद...', दिल्ली में BJP की जीत पर उपेंद्र कुशवाहा ने जनता का जताया आभार