पटना: जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. अब कल शाम 4:30 बजे नीतीश कुमार लगातार 7वीं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश के साथ हम पार्टी के मुखिया जीतनराम मांझी, वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी भी राज्यपाल से मिले. इसके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी नीतीश के साथ राजभवन पहुंचे.


नीतीश कुमार ने अपने बयान में कहा है कि वह इस बार बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, बीजेपी नेताओं के आग्रह पर वह मुख्यमंत्री बनने के लिए राजी हुए हैं. उन्होंने कहा, "मैं चाहता था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का बने." दरअसल, जेडीयू ने इस बार चुनाव में पिछले 20 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन किया है. चुनाव नतीजों के बाद नीतीश जेडीयू के प्रदर्शन से खुश नहीं थे.


कब-कब नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ




  • पहली बार- 3 मार्च 2000

  • दूसरी बार- 24 नवंबर 2005

  • तीसरी बार- 26 नवंबर 2010

  • चौथी बार- 22 फरवरी 2015

  • पांचवीं बार- 20 नवंबर 2015

  • छठी बार- 27 जुलाई 2017


सुशील मोदी होंगे उप मुख्यमंत्री
बिहार में डिप्टी सीएम पर सस्पेंस खत्म हो गया है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ही नीतीश कुमार के उपकप्तान होंगे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि सुशील मोदी को विधानमंडल दल का नेता चुना गया है. इसके बाद ये तय हो गया कि सुशील कुमार बिहार के अगले उपमुख्यमंत्री होंगे.


सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री के भी शपथ की चर्चा है उपमुख्यमंत्री के तौर पर सुशील कुमार मोदी समेत बिहार सरकार के मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. खबर ये आ रही है कि कल यानि सोमवार शाम को 4:30 बजे मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा.


इस बार बीजेपी ने 74 सीटें जीती हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार बीजेपी के 21 ज्यादा विधायक जीतकर आए हैं. वहीं, जेडीयू के विजयी उम्मीदवारों की संख्या पिछली बार की 71 से घटकर 43 रह गई है. वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के चार-चार विधायक जीतकर आए हैं.


ये भी पढ़ें-
दिग्गज कलाकार सौमित्र चटर्जी का 85 साल की उम्र में निधन, ममता बनर्जी ने जताया दुख


दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुलाई कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक