जमुई: बिहार के जमुई जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के शहर के बोधवन तालाब इलाका स्थित जयशंकर नगर मुहल्ले की है, जहां बुधवार की शाम नाबालिग पर साइकिल चोरी का आरोप लगाकर मोहल्ला वासियों द्वारा बेरहमी से उसकी पिटाई की गई है. अब लोगों की इस बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
छोड़ देने की लगाता रहा गुहार
वायरल वीडियो में बच्चा साइकिल चोरी करने की बात से इनकार कर रहा है, लेकिन लोग उसकी बातों को झुठलाते हुए बेरहमी से उसकी पिटाई कर रहे हैं. जानकारी अनुसार बीते दिनों उक्त मोहल्ला निवासी गणेश सिंह की साइकिल चोरी हो गई थी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नाबालिग को पकड़ा और उसके दोनों हाथों को रस्सी से पीछे की ओर बांधकर बेरहमी से उसकी पिटाई की.
लोग ताड़ के पेड़ और खूंटे में बांध कर बच्चे की घंटों पिटाई करते रहे. लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी, ना ही बच्चे को बचाने की कोशिश की. आश्चर्य की बात ये भी है कि घंटों चले मारपीट की पुलिस को भी भनक नहीं लगी.
वायरल वीडियो की जांच जारी
इस संबंध में एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. नाबालिग की पिटाई के वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के बाद संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. ना ही उसकी पहचान हो सकी है.
यह भी पढ़ें -
तेज-तेजस्वी की जोड़ी पर ग्रहण! लालू यादव के बड़े लाल को ‘भूले’ जगदानंद, पूछा- कौन है तेजप्रताप यादव?