Bihar Inter Examination Result 2025: पूर्वी चंपारण जिले की बेटी ने एक बार फिर से पूरे बिहार भर में अपना परचम लहरा दिया है. जिले के घोड़ासहन के बगही भेलवा की तनु कुमारी ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के कला संकाय में पूरे बिहार में टॉप फाइव में जगह बनाई है. तनु को मिले इस बड़ी सफलता के बाद बढ़िया का ताता लगा हुआ है. तनु ने राजकीय गांधी उच्च विद्यालय भेलवा से पढ़ाई की है. और उन्हें इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में 468 अंक प्राप्त हुए हैं, जो 94.4 प्रतिशत है.

यूट्यूब वीडियो देखकर की पढ़ाई

तनु ने बताया कि वह बिना किसी कोचिंग के सिर्फ सेल्फ स्टडी एवं मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो से जानकारी हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने आगे कहा कि वह आगे और भी मेहनत से पढ़ाई कर सिविल सर्विसेज में सफलता हासिल कर आईएएस बनना चाहती हैं. तनु के पिता एक साधारण किसान हैं और माता सुनीता देवी एक गृहणी हैं. ग्रामीण परिवेश में तैयारी कर तनु ने पूरे बिहार में नाम रोशन किया है. इन्होंने मोबाइल पर यूट्यूब के जरिए यह सफलता हासिल कर साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. 

बता दें कि बिहार बोर्ड ने मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. करीब 13 लाख छात्रों का 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें से 86.5% छात्रों ने सफलता हासिल की है. बिहार बोर्ड के तीनों स्ट्रीम की बात करें तो साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है.

टॉपर लिस्ट में लड़कियों का दबदबा

इस बार भी टॉपर लिस्ट में लड़कियों का दबदबा साफ तौर पर दिखा. बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल पास प्रतिशत भी पिछले साल से बेहतर रहा है और लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. साइंस में 91.39% छात्राएं और 88.63% छात्र सफल रहे. आर्ट्स में 85.04% छात्राएं और 78.94% छात्र सफल रहे. वहीं कॉमर्स में 97% छात्राएं और 93.62% छात्र सफल रहे.

ये भी पढे़ं: मधुबनी की सृष्टि ने बिहार इंटर परीक्षा में लहराया परचम, कॉमर्स संकाय की बनी थर्ड टॉपर