सीवान: बिहार के सीवान जिले में शनिवार को छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया. घटना जिले के सराय ओपी थाना इलाके के एमएम कॉलोनी की है, जहां दो छात्र के साथ आठ की संख्या में आए बदमाशों ने पहले मारपीट की और फिर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही कुछ अन्य छात्रों की ऐसी पिटाई की, कि एक और छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित 14 वर्षीय शोएब खान ने बताया कि वे हुसैनगंज थाना के धनकर गांव से कोचिंग के लिए एमएम कॉलोनी स्थित शोएब सर के पास आए थे.


खेलने के दौरान की पिटाई


इसी दौरान जब वे खेलने के लिए गए तो आठ से दस की संख्या में कुछ युवक पहुंचे और मारपीट करने लगे. इसी बीच उन्होंने दो लोगों को गोली मार दी, जिसमें वो और उसका एक साथी आया जामत गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि घायल युवक शाकिर अहमद है, उसके सिर में काफी चोट आई है. उसकी भी बदमाशों द्वारा जमकर पिटाई की गई है.


Bihar Crime: दरभंगा में चोरों ने सरकारी संपत्ति को किया टारगेट, पुलिस की नाक के नीचे से ले भागे लाखों का सामान


सदर अस्पताल में चल रहा इलाज


फिलहाल मारपीट में घायल तीनों छात्रों को सीवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर पूछताछ की  है. घटना के संबंध में सराय ओपी थाना के प्रभारी तनवीर अहमद ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर के घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पीड़ित छात्रों ने जिस पर आरोप लगाया है, वो भी एमएम कॉलोनी के ही रहने वाले हैं. ऐसे में आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: कोचिंग जाने के लिए निकली छात्रा की हत्या, अपराधियों ने पहले चेहरे पर डाला तेजाब, फिर...

Nalanda University Bihar: पूरी तरह बदल गया है नालंदा विश्वविद्यालय का रूप, तस्वीरें देखकर आप भी बोलेंगे- अरे वाह!