जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में अपराधियों का आतंक चरम पर है. अपराधी आए दिन हत्या, लूट, गोलीबारी जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को बदमाश ने शहर में पुलिस नाका नंबर एक से महज पांच कदम की दूरी पर उंटा इलाके में फायरिंग कर दहशत मचा दी. हालांकि, हवाई फायरिंग करने के कारण कोई हताहत नहीं हुई, लेकिन फायरिंग होते ही मोहल्ले में भगदड़ मच गई.
गोलीबारी के बाद घर के बाहर बैठे लोग और महिलाएं घर के अंदर भागने लगे. वहीं, फायरिंग करने के बाद बदमाश उंटा मदारपुर इलाके की ओर भाग निकला. फायरिंग करने वाला बदमाश पुलिस नाका के ठीक बगल में अपने ननिहाल में रहने वाला भोलू चौधरी बताया जा रहा है.
इस संबंध में स्थानीय महिला बुचिया देवी ने बताया कि उसके घर के आगे साड़ी सूख रहा था. बुधवार की देर शाम बदमाश कही से आया और साड़ी में अपना मुंह और हाथ पोछ दिया. ऐसे में जब महिला ने बदमाश ने कहा कि उसने साड़ी में हाथ क्यूं पोछा? तो बदमाश ने गाली गलौज शुरू कर दिया. इसके बाद उसने पिस्टल निकाली और हवाई फायरिंग कर दी.
फायरिंग करने के बाद बदमाश मदारपुर की ओर भाग निकला. इधर, फायरिंग की आवाज सुनने के बाद बगल के नाका में तैनात नाका प्रभारी दौड़े. हालांकि, उनके पहुंचने के पहले बदमाश वहां से भाग निकला था. इधर, शहर में फायरिंग की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके ओर पहुंची.
फिलहाल, बदमाश की गिरफ्तारी के लिए उसके ननिहाल और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इधर, महिला का कहना है कि वह आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करेगी क्योंकि उसे डर है कि आगे कुछ और अनहोनी हो सकती है.