बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बदमाशों की ओर से होटल कर्मचारी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार अपराधियों ने एक होटल कर्मचारी का पहले अपहरण किया और फिर गला रेत कर हत्या कर शव को वैशाली जिले के जंदाहा में फेंक दिया. इधर, अपहरण और हत्या से नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने शव के साथ तेघड़ा थाना के समीप सड़क पर टायर जलाकर जामकर हंगामा किया और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की. वहीं, उन्होंने थाने का भी घेराव किया.

दरअसल, तेघड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 निवासी सेठ चौरसिया का रजिस्ट्री ऑफिस के निकट से 4 नवंबर की शाम कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद बदमाशों ने अपहरण और हत्या करने की जानकारी परिजनों को मोबाइल फोन पर दी.

इधर, परिजनों ने थाना में अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया. पुलिस और परिजन शख्स खोजबीन कर रहे थे, इसी बीच वैशाली के जंदाहा से कल शाम उसका शव बरामद किया गया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस को बदमाशों का मोबाइल नंबर और सारी जानकारी दी गई, उसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोंस कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद बदमाशों ने उसकी हत्या कर शव फेंक दिया.

यह भी पढ़ें- 

बिहार: इस विधानसभा चुनाव में कायम रही सियासी मर्यादा, पिछले चुनाव में आयोग ने इन पर की थी कार्रवाई मिथिलांचल के लोगों का इंतजार खत्म, दरभंगा में हवाई सेवा शुरू, पहला यात्री विमान एयरपोर्ट पर हुआ लैंड