जहानाबाद: नौकरी पाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या कर रहे हैं. ऐसा ही मामला बिहार के जहानाबाद जिले से सामने आया है, जहां होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया के दौरान शारीरिक जांच परीक्षा में बाप की नौकरी के लिए बेटा और भाई के बदले भाई दौड़ लगा रहा था. बाप और भाई के लिए अपने करियर को दाव पर लगाने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल, चचेरे भाई को होमगार्ड बनाने के लिए एक युवक अवैध ढंग से शारीरिक जांच में शामिल हो गया, परन्तु वहां मुस्तैद पदाधिकारियों ने जालसाज युवक को पकड़ लिया और उसे नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.


वहीं, गिरफ्तार युवक प्रेम कुमार ने बताया कि वह रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र का निवासी है. होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया के दौरान वह अपने चचेरे भाई की जगह दौड़ लगाने आया था. दौड़ में सफलता भी प्राप्त कर ली, लेकिन बायोमेट्रिक जांच के दौरान वह पकड़ा गया. युवक ने बताया कि पहले अभ्यर्थी गुड्डू सिंह चेकिंग के दौरान चेस्ट नंबर प्राप्त कर लिया था. उसके बाद जालसाजी के तहत पानी पीने के बहाने किसी तरह अपने चचेरे भाई प्रेम कुमार को निर्गत चेस्ट नंबर दे दिया. गुड्डू सिंह के बदले प्रेम फर्जी अभ्यर्थी बनकर दौड़ लगाने के लिए ग्राउंड में प्रवेश कर गया और दौड़ भी लगा ली. दौड़ में सफल होने के बाद ग्राउंड में बायोमेट्रिक जांच के दौरान फर्जी अभ्यर्थी को वहां मौजूद कर्मियों ने पकड़ लिया.


ये भी पढ़ें- Patna PIF Case: ढाका के जामिया मारिया मिसवा मदरसा के मौलाना से जुड़ा तार, वहां सिर्फ लड़कियों को दी जाती है तालीम


पिता के चक्कर में बेटा पहुंचा जेल


इधर, सोमवार को भी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था, जहां घोसी थाना के बेलई गांव के रहने वाले पिता को नौकरी दिलाने के लिए पुत्र ने अपना करियर दांव पर लगा दिया. पिता रामाधार को नौकरी भी नहीं मिली और पुत्र सोनू भी गिरफ्तार हो गया. हिरासत में लिए गए युवक सोनू कुमार को नगर थाने की पुलिस को सुपुर्द किया गया है.


बिचौलियों और फर्जी अभ्यर्थियों को नहीं बक्शा जाएगा


इस संबंध में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि पदाधिकारियों की मुस्तैदी से दोनों फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार लिया गया है. दोनों को जेल भेजा जा रहा है. एसपी ने बताया कि होमगार्ड बहाली पर पैनी नजर रखी जा रही है, बिचौलियों और फर्जी अभ्यर्थियों को किसी भी कीमत में बक्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की आई पहली प्रतिक्रिया, लालू परिवार के लिए कह दी ऐसी बात