बक्सर: केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो लिखा हुआ भी नहीं पढ़ पाता है वह क्या किसी को मूर्ति कहेगा. उनके घर में तो न जाने कितनी मूर्तियां बैठी हुई हैं. अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दोनों क्या कहते हैं, इनको खुद समझ में नहीं आता है, जिनको शुद्ध-शुद्ध बोलना और देखकर भी पढ़ना नहीं आए, वह दूसरे को मूर्ति कहे यह शोभा नहीं देता है. केंद्रीय राज्य मंत्री मंगलवार को बक्सर पहुंचे हुए थे. यहां वे पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे.


वहीं, सीतामढ़ी में नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर युवक पर चाकू से हुए हमले के मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जांच चल रही है. निश्चित रूप से सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा. बिहार सरकार व गृह मंत्रालय ने संज्ञान लिया है. देश के अंदर ऐसे आतंकवादियों को पनपने नहीं दिया जाएगा. घायल युवक को हर प्रकार की व्यवस्था दी जा रही है, खासकर स्वास्थ्य के मामलों में. बता दें कि बिहार में सीतामढ़ी जिले के नानपुर में एक दुकान के पास नूपुर शर्मा का वीडियो देखने और उसकी चर्चा किए जाने को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इस मामले में जख्मी युवक के परिजनों का आरोप है कि आवेदन से नूपुर शर्मा का नाम हटाने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की.


ये भी पढ़ें- Nupur Sharma Row Bihar: अंकित के माता-पिता के आरोपों पर पुलिस ने दी सफाई, कहा- नूपुर शर्मा को लेकर नहीं हुआ हमला


बरमेश्वर नाथ की पूजा करने ब्रह्मपुर पहुंचे थे सांसद


बहरहाल, बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए ब्रह्मपुर धाम पहुंचे सांसद अश्विनी चौबे ने बरमेश्वर नाथ की पूजा की. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि केंद्र में मंत्री बनने से पहले बीजेपी नेता नित्यानंद राय आरजेडी में शामिल होना चाहते थे. यह बातें तेजस्वी ने राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के बाद पत्रकारों से कही. इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपद मुर्मू को मूर्ति बताया था. इसके बाद से ही बिहार का सियासी पारा हाई है.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- परिवार को बचाने के लिए BJP को समर्थन की पेशकश की थी