मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद शराब पीने और पिलाने का दौर जारी है. आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी कानून तोड़ते हुए नजर आते हैं. ताजा सूबे के मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र का है, जहां महम्मदपुर बदल पंचायत के मुखिया अनन्त शयनम सहित तीन लोगों को शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग और सकरा थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मुखिया समेत तीन लोगों को शराब पीते हुए दबोचा है. वहीं, पुलिस मौके से शराब की दो भरी हुई बोतलों समेत कई खाली बोतलें भी बरामद की हैं.

घटना के संबंध में सकरा थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उत्पाद विभाग की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की. इस दौरान मुखिया जी अपने कार्यालय में दो सहयोगियों के साथ शराब पीते हुए पकड़े गए हैं. फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके से शराब की भरी और खाली बोतलें बरामद की गई हैं.

गौरतलब है कि बिहार में इनदिनों शराबबंदी कानून को लेकर हाय तौबा मचा हुआ है. विपक्ष लगातार कानून की विफलता पर सवाल खड़े कर रही है. सड़क से लेकर सदन तक शराबबंदी की विफलता का मुद्दा उठाया जा रहा है. इसी बीच शराब पीते हुए मुखिया का गिरफ्तार होना कहीं ना कहीं शराबबंदी कानून की विफलता को सिद्ध करता है.

यह भी पढ़ें -

घूसखोर इंजीनियर को निगरानी की टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी लाखों की घूस आरोपों से घिरे रामसूरत राय को देनी पड़ी सफाई, कहा- भाई के नाम पर स्कूल, उससे मेरा कोई रिश्ता नहीं