सहरसा: बिहार विधान परिषद चुनाव के बाद फिर एक बार राज्य में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ चढ़ने लगा है. एक के बाद एक हत्या, लूट व गोलीबारी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला प्रदेश के सहरसा जिला का है, जहां शुक्रवार को अपराधियों ने मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खजुरी पंचायत के वर्तमान मुखिया रंजीत साह के रूप में की गई है. 


लोगों ने जमकर किया हंगामा


मिली जानकारी अनुसार अज्ञात अपराधी मुखिया को गोली मारकर फरार हो गए. इधर, गोली लगने के बाद मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मुखिया के परिजन सहित अन्य समर्थकों ने बवाल काटना शुरू कर दिया है. नाराज लोगों ने जिले के बैजनाथपुर चौक को जाम कर दिया है. वहीं, आगजनी कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं. उनकी मांग है कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. 


Bihar MLC Election 2022: अगड़ी जाति के उम्मीदवारों को टिकट देना रहा फायदेमंद, पढ़ें- किस कास्ट के कैंडिडेट ने जीतीं कितनी सीटें


लोगों में समझाने में जुटी पुलिस


मिली जानकारी अनुसार रंजीत साह शुक्रवार की शाम बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने उन्हें आनन फानन इलाज के लिए बैजनाथपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन और समर्थक सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था. मौके पर पहुंची लोगों को समझाने की कोशिश कर रही थी. 


यह भी पढ़ें -


बिहार MLC चुनाव में राजपूत और भूमिहार उम्मीदवारों का रहा बोलबाला, दलित-मुस्लिम नहीं जीत पाएं एक भी सीट


Bihar News: जहानाबाद सदर अस्पताल में बवाल, बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने खोया आपा, जमकर की तोड़फोड़