हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार (11 जुलाई) को एक सास ने अपने दामाद को मिट्टी तेल और पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. घटना पटेढ़ी बेलसर ओपी क्षेत्र के करनेजी गांव की है. गंभीर हालत में शख्स को हाजीपुर से पीएमसीएच (पटना) रेफर किया गया. खबर लिखे जाने तक पुलिस में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी. हालांकि दामाद ने बयान दिया है. 


मायके में थी पत्नी, पति गया था लाने


बताया जाता है कि लड़की अपने मायके में थी. मंगलवार को उसने अपने पति विकास कुमार को फोन कर ससुराल बुलाया. दामाद के पहुंचते ही ससुराल में विवाद हो गया. उसका कहना है कि विवाद के बाद वह निकल गया, लेकिन दोबारा पत्नी ने फोन कर बुलाया कि हमें साथ में लेकर चलिए. बताया गया कि वह सात महीने की प्रेग्नेंट है तो साथ में ही ले जाए.


प्रेग्नेंट होने की बात सुनकर जब वह ससुराल पहुंचा तो फिर किसी बात को लेकर यहां विवाद हो गया. दामाद ने आरोप लगाया है कि सास ने मिट्टी तेल और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज कराया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक करीब 75 फीसद झुलस चुका है.


दामाद विकास कुमार ने बताया कि पिछले साल मई में लव मैरिज शादी की थी. शादी से सास नाराज थी. पसंद नहीं करती थी. ससुराल बुलाया गया फोन कर और इस तरह की घटना हो गई. हालांकि इस मामले में लड़के पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत नहीं की गई है इसलिए फिलहाल पुलिस भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. युवक को इलाज के लिए परिजन लेकर पीएमसीएच चले गए. वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि प्रेम विवाह के बाद भी युवक अपनी पत्नी को साथ नहीं रख रहा था जिससे सास नाराज थी.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: मोतिहारी में बिजनेस पार्टनर को मारी गोली, हालत गंभीर, घटना के पीछे सामने आया ये विवाद