पटना: बिहार के सियासी गलियारे में दरार के संकेत मिल रहे हैं. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के बयान पर नाराजगी जताई है. एक तरफ सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अब तक पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने हमला बोला है. मंगलवार को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया.


सुधाकर सिंह के बयानों को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि गठबंधन, पॉलिटिकल पार्टी या इससे भी अलग किसी के लिए भी राजनीत के क्षेत्र में या गैर राजनीतिक क्षेत्र में ऐसे शब्दों का प्रयोग नीतीश कुमार के लिए किया जा रहा है जिसकी इजाजत कहीं भी नहीं दी जा सकती है. सिर्फ महागठबंधन के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी कोसेगी कि किस तरह के लोग राजनीत में थे जिन्होंने इस तरह का बयान दिया वो भी उसके लिए जिस पर बिहार की जनता का आशीर्वाद है. जिसे बिहार की जनता ने सबसे अधिक बार सीएम बनने का अवसर दिया है.


दरार के सवाल पर बोले उपेंद्र कुशवाहा


एक सवाल पर कि सुधाकर सिंह की ओर से इस तरीके के दिए जा रहे बयान पर कहीं महागठबंधन में दरार तो नहीं आएगी. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दरार आए कि नहीं आए उसकी चिंता करते हुए ऐसी चीजों पर प्रतिक्रिया दी जाए तब तो लगता है कि अपनी अंतर्आत्मा को दबा लेना हुआ. मुझको नहीं पता कि इसकी क्या परिणीति होगी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सुधाकर सिंह के बयान से मुझे दुख पहुंचा, लेकिन उससे भी ज्यादा मेरा मन दुखी तब हुआ जब उनके बचाव में आरजेडी की ओर से आधिकारिक बयान आता है जिसमें यह कहा जाता है कि उनका निजी मामला है. निजी राय है. यह और भी दुखद बात है.


जिस तरह से सुधाकर सिंह बोल रहे हैं नीतीश कुमार को लेकर, कहीं ऐसा तो नहीं कि उनके पिता जगदानंद सिंह की राय हो. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किनकी राय है किनकी नहीं है इस पर तो कोई जानकारी नहीं है लेकिन जहां तक मेरी खुद की समझ है, जो कुछ भी सुधाकर सिंह बोल रहे हैं और पार्टी की ओर से जो बचाव की प्रतिक्रिया आ रही है तो इससे लगता है कि दोनों की स्क्रिप्ट एक जगह से तैयार की गई है.


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव आरजेडी के सबसे बड़े नेता हैं. लालू यादव बीमार हैं. तेजस्वी को अधिकार है बोलने का इसलिए हमने उनसे कहा कि आप इसे देखिए. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. इस पर संज्ञान पार्टी को लेना चाहिए. नीतीश कुमार मेरे बड़े भाई की तरह हैं. उनके बारे में कोई टिप्पणी करे यह मुझको बर्दाश्त नहीं. सुधाकर सिंह ने जो भी कहा है वह गाली के रूप में है. कोई गाली दे और पार्टी का नेता कहे कि उनका निजी मामला है. इस पर तो तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुधाकर सिंह ने लांघी सीमा! कहा- 'नीतीश कुमार जैसा भिखारी नहीं देखा, कटोरा लेकर...'