कैमूर: आरजेडी (RJD) विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) लगातार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर हमलावर हैं. एक तरफ वह किसानों के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं तो दूसरी ओर सीएम को लेकर विवादित टिप्पणी भी कर रहे हैं. मंगलवार को कैमूर में एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान सुधाकर सिंह ने सीमा ही लांघ दी. उन्होंने न सिर्फ नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया बल्कि सीएम को भिखारी तक कह दिया. सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मांगने के लिए नीतीश कुमार हाथ में कटोरा लेकर दिल्ली जाते हैं.

सुधाकर सिंह मंगलवार को कैमूर जिले के मोहनिया डाक बंगला परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार 350 करोड़ के विमान पर घूमने की इच्छा रखते हैं और विशेष राज्य का दर्जा लेने के लिए कटोरा लेकर दिल्ली भी जा रहे हैं. ऐसा भिखमंगा हमने अपने जीवन में नहीं देखा. शर्म घोलकर पी गए हैं. छाती ठोक कर कहते हैं कि हम राज करने के लिए आए हैं. आप राज करिए जरूर, लेकिन मजदूरों और किसानों के लिए समय जरूर निकालिए.

नीतीश कुमार का मन बीजेपी में है: सुधाकर सिंह

सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जो किसानों के शरीर पर थोड़ा बहुत वस्त्र बचा है, उनकी जो थोड़ी बहुत आमदनी है वह अधिकारियों के माध्यम से वसूली करके राजनीतिक फंड इकट्ठा करेंगे और हवाई जहाज खरीदने का अवसर मिलेगा. नीतीश कुमार का तन इधर है और मन उधर बीजेपी में है.

सुधाकर सिंह ने खुले मंच से कहा कि किसानों की फसल को खरीदने के लिए मल्टीपल एजेंसी और मंडी कानून बना दीजिए, जीवन भर मुख्यमंत्री रहिए. हम अपने मुंह को सिल लेंगे. कुछ भी नहीं कहेंगे और जरूरत पड़ा तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. 

यह भी पढ़ें- JP Nadda Bihar: नीतीश जी धोखा देलन कि ना... बिहार में गरजे जेपी नड्डा, लोगों से मांगा बीजेपी की सरकार बनाने का आशीर्वाद