पटनाः बिहार में सीबीआई (CBI) की एंट्री रोकने की मांग को लेकर महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार में दो फाड़ दिख रहा है. एक तरफ महागठबंधन में शामिल आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) इसके समर्थन में है तो वहीं सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से जब इसके बारे में पूछा गया तो वो सवाल टाल गए. सोमवार को जब नीतीश कुमार से कहा गया कि आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) का बयान आया था सीबीआई को लेकर तो उन्होंने कहा कि पता नहीं क्या बोले हैं.

दरअसल, सोमवार को आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा था कि बिहार में सीबीआई की डायरेक्ट एंट्री पर रोक लगाई जाए. अगर सीबीआई को छापेमारी, जांच करनी हो तो पहले बिहार सरकार से अनुमति ले. बिहार सरकार की तरफ से जो कंसेंट दिया हुआ है कि सीबीआई बिहार में बिना राज्य सरकार के अनुमति के जांच शुरू कर सकती है उस कंसेंट को वापस ले. मैं आरजेडी का सीनियर पॉलिटिकल वर्कर हूं. महागठबंधन के अन्य दल भी यह चाहते हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विरोधियों को परेशान कर रही है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: मेले में भीड़ के बीच हाथी पर चढ़कर बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने राइफल से चलाई गोली, वीडियो वायरल

कांग्रेस ने भी दिया आरजेडी का साथ

वहीं दूसरी ओर आरजेडी कोटे के मंत्री आलोक मेहता, सुधाकर सिंह ने भी इसका समर्थन किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने भी इस मामले में आरजेडी का साथ दिया है. सोमवार को आलोक मेहता ने कहा था कि सीबीआई की डायरेक्ट एंट्री नहीं होगी. छापेमारी, जांच के लिए बिहार सरकार से अनुमति लेनी होगी. अभी ऐसा कोई निर्णय बिहार सरकार मेरी जानकारी में नहीं लेने जा रही. शिवानंद तिवारी की मांग पर कहा कि वह संगठन से जुड़े हैं. अपनी राय रख रहे हैं ताकि सीबीआई का दुरुपयोग नहीं हो सके.

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने क्या कहा?

बिहार में सीबीआई की एंट्री बैन को लेकर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार इतने दबाव में हैं कि वे कोई निर्णय खुद नहीं कर सकते हैं लेकिन बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी? क्योंकि आज न कल तो हलाल होना ही है.

यह भी पढ़ें- बिहार आने वाले हैं अमित शाह! उपेंद्र कुशवाहा ने BJP को लेकर कह दी बड़ी बात, 2024 के चुनाव को लेकर बताया प्लान