पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में जारी कोरोना टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने टीकाकरण के मौजूदा स्थिति की जानकारी दी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है. इससे लोगों के बचाव को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.


स्कूलों और कॉलेजों में करें टीकाकरण की व्यवस्था


उन्होंने कहा कि कल से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरूआत की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तैयारी रखे. टीकाकरण केन्द्र पर टीका लेने वाले लोग संक्रमित न हों, इसका ख्याल रखें. उनका टीकाकरण सुरक्षित माहौल में कराएं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले से अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में जो टीकाकरण किया जा रहा था, अब उसकी जगह सभी लोगों का टीकाकरण की व्यवस्था स्कूलों और कॉलेजों में करें.


पत्रकारों के लिए रखें अलग व्यवस्था


मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारों के टीकाकरण का उन केन्द्रों पर अलग से प्रबंध रखें. लॉकडाउन के दौरान टीका लेने के लिए लोगों को आने-जाने में किसी तरह की असुविधा न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि टीकाकरण वाले जगहों पर शौचालय, पीने का पानी आदि सुविधाओं की समुचित व्यवस्था रखें. केन्द्र पर सभी लोग कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करें.


साथ ही स्वास्थ्य विभाग टीके की उपलब्धता को लेकर लगातार प्रयासरत रहे और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराए.


यह भी पढ़ें -


Bihar Corona: 9 मई से लगेगी 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग ने किया एलान


बिहार: पप्पू यादव की ड्राइवरों की 'सेना' तैयार, भेजेंगे छपरा, BJP सांसद ने दी थी ये चुनौती