Patna News: बिहार (Bihar) में छठे चरण के अतंर्गत प्रारंभिक शिक्षक (Primary Teacher) नियोजन के तहत चयन प्रक्रिया चल रही है. सरकार ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को 25 फरवरी तक नियुक्ति पत्र देने की बात कही है. लेकिन अब इस नियोजन प्रक्रिया में एक बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने सभी चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट जांच की रिपोर्ट जल्द मांगी है.
क्या मिले निर्देशबिहार में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी पाना कोई नई बात नहीं है. यहां पहले भी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में धांधली की खबर आती रही है. इस को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग (Education Department) ने एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में सभी चयनित अभ्यर्थियों को 25 फरवरी तक नियुक्ति पत्र देने की बात कही गई है. इस बैठक में बताया गया कि शिक्षक नियोजन से जुड़ी TET-STET के 93 फीसदी सर्टिफिकेट की जांच पूरी हो गई है. हालांकि जांच के दौरान मुजफ्फरपुर, मधुबनी, बिस्फी या दरभंगा में नियोजन से जुड़ी गड़बड़ी सामने आई हैं. बैठक के दौरान वहां के डीएम को दो दिनों के अंदर जांच प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट भेंजने के लिए कहा है.
क्या है सरकार की तैयारीजांच प्रक्रिया को जारी रखते हुए विभाग 25 फरवरी तक नियुक्ति पत्र देगा. इस दौरान SET-STET सर्टिफिकेट की जांच की प्रक्रिया दी गई है. हालांकि जांच की प्रकिया आगे भी चलती रहेगी. लेकिन विभाग अब अलग-अलग राज्यों से जुड़े सर्टिफिकेट की जानकारी जल्द मंगा रहा है. जिससे फर्जी फर्टिफिकेट का पता लगाया जा सके. अगर कोई फर्जी सर्टिफिकेट के द्वारा बहाल होता है तो विभाग द्वारा उसका नियोजन खत्म किया जाएगा. साथ ही उसपर विभाग द्वारा केस किया जाएगा. ऐसे में अब फर्जी सर्टिफिकेट मामले में सरकार सख्त कार्रवाई करने के मुड़ में है.
ये भी पढ़ें-