गोपालगंज: चनावे स्थित मंडल कारा में बंद कैदियों के लिए सामुदायिक रेडियो स्टेशन की शुरुआत की गई है. जेल में बंद कैदी अपनी कला का जादू बिखेरेंगे. अब कैदियों की दिनचर्या की शुरुआत गुड मॉर्निंग के साथ होगी. रविवार (03 मार्च) को मंडल कारा में सामुदायिक रेडियो स्टेशन का जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राकेश मालवीय, डीएम मो. मकसूद आलम और एसपी स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.


रेडियो स्टेशन की स्थापना होने से कारा के कैदी भी अब समाचार, भजन, संगीत सुन सकेंगे. इसके साथ ही कैदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए नवनिर्मित लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया गया. नवनिर्मित लीगल एड क्लीनिक में कैदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा. इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार से पैनल अधिवक्ता सप्ताह में चार दिन जेल विजिट का कार्य के दौरान लीगल एड क्लिनिक में बैठ कर विधिक सहायता संबंधित कार्यों का संपादन करेंगे.


सजायाफ्ता कैदियों में से दो कैदियों को पीएलबी के रूप में भी चयनित किया गया है. ये प्रतिदिन मंडल कारा में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में उपस्थित होकर और जेल के सभी वार्डों में घूम-घूमकर कैदियों के विधिक सहायता संबंधी कैदियों को चिह्नित करेंगे. लीगल एड क्लीनिक में उपस्थित अधिवक्ताओं के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. कैदियों का आवेदन प्राप्त कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा. कोई भी कैदी जो अपने वादों में अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है अथवा गरीब है वैसे कैदी लीगल एड क्लीनिक में संपर्क स्थापित कर मुफ्त अधिवक्ता प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं.


पहले ही दिन कैदियों का मिला आवेदन


उद्घाटन के मौके पर तीन कैदियों को उनके वादों में अधिवक्ता नहीं होने की स्थिति में पैनल अधिवक्ता अजय कुमार की ओर से उन कैदियों का आवेदन लिया गया. उनके आवेदनों पर अतिशीघ्र अधिवक्ता उपलब्ध कराकर उनके वादों में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: RJD चीफ लालू यादव के खिलाफ थाने में आवेदन, बीजेपी नेता ने लगाया ये आरोप