Bihar News: बिहार के गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सहवाजपुर मध्य विद्यालय में शनिवार को एक गंभीर और शर्मनाक घटना घटी. स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र को शिक्षक का थप्पड़ मारना इतना भारी पड़ गया कि छात्र ने अपने परिजनों को बुलाकर स्कूल में लाठी-डंडों से शिक्षक की पिटाई करवा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शिक्षक ने आपस में झगड़ रहे छात्रों को मारा था थप्पड़
हुआ ये था कि पांचवीं कक्षा के दो छात्र आपस में झगड़ रहे थे. इस बात की शिकायत एक अन्य छात्र ने शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव से की. शिक्षक ने क्लास में जाकर दोनों लड़कों को समझाया और फिर अनुशासन बनाए रखने के लिए दोनों को एक-एक थप्पड़ मारा. उस वक्त दोनों छात्र शांत हो गए, लेकिन उनमें से एक छात्र गुस्से में स्कूल से भाग गया.
थोड़ी ही देर बाद वह छात्र अपने परिजनों और कुछ अन्य लोगों को लेकर स्कूल लौटा और बिना कुछ पूछे शिक्षक राकेश रंजन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान महिला शिक्षक विनती करती रहीं कि "ये मास्टर हैं, इनके साथ ऐसा मत कीजिए," लेकिन किसी ने नहीं सुना.
शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शिक्षक संगठन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. शिक्षकों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और कहा है कि शिक्षकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. इस घटना ने शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-
WATCH: 'जो सामना करेगा, रेल दिया जाएगा', लड़के की बात सुन अखिलेश क्या पूरी महफिल हुई लोट-पोट