गया: बिहार के गया से एक अलग मामला सामने आया है. दो बच्चों की मां को जब उसके ससुराल वालों ने प्रेमी के साथ पकड़ लिया तो उसकी शादी करा दी. बीते शनिवार (02 मार्च) का यह मामला है. मोहड़ा प्रखंड के एक गांव से जैसे ही यह मामला सामने आया तो आग की तरह खबर फैल गई.


महिला का पति गुजरात रहकर करता है काम


बताया जाता है कि इस शादी के गवाह प्रेमी के परिजन भी बनें. उन्हें बुलाकर सबकी मौजूदगी में दोनों की शादी शनिवार की सुबह मंदिर में करा दी गई. इस शादी देखने के लिए आसपास के लोग जमा हो गए. महिला की शादी सात साल पहले हुई थी. एक चार साल और एक दो साल की बेटी है. परिवार के भरण-पोषण के लिए उसका पति गुजरात के सूरत में रहकर काम करता है.


कैसे हुआ इस पूरे मामले का खुलासा?


महिला की सास झाड़ू लगाने के लिए बहू के कमरे में गई. इस दौरान कमरे में सास ने किसी और के साथ बहू को देख लिया. पहले तो परिजनों ने हल्ला हंगामा किया फिर इसके बाद बहू की खुशी के लिए प्रेमी साजन कुमार के साथ शादी कराने के लिए तैयार हो गए. प्रेमी साजन ने शादी करने से इनकार नहीं किया.


महिला के साथ दोनों बच्चों को भी ले गया प्रेमी


स्थानीय समाजसेवी विकास यादव ने बताया कि इस प्रकार की घटना से पूरे परिवार की समाज में बदनामी हुई, लेकिन इसके बावजूद महिला के ससुराल वालों ने अपनी बहू की शादी उसके प्रेमी से करा दी. प्रेमी साजन महिला के साथ दो बच्चों को भी ले गया.


बताया जा रहा है कि महिला और उसके प्रेमी के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कई बार वह महिला से मिलने आ चुका है. एक दिन पकड़ा गया. हालांकि इस मामले में पुलिस केस आदि कुछ नहीं किया गया है. दोनों परिवार की ओर से किसी को आपत्ति नहीं हुई और मामला शांत कर दिया गया.


यह भी पढ़ें- Bettiah Accident: बिहार में हादसा, बेतिया में ट्रक ने दरवाजे पर बैठे लोगों को रौंदा, सास-बहू की मौत, 5 घायल